राष्ट्र निर्माण सम्मेलन : दो महान विभूतियाँ एक साथ एक मंच पर

(31मई रात्रि से 3 जून प्रातः)
🙏🏻 वंदे मातरम् 🙏🏻
आप सब को जानकर प्रसन्नता होगी कि हमारा चिर प्रतीक्षित सम्मेलन 1और 2 जून, 2019 (शनिवार, रविवार) को ऋषिकेश में होना निश्चित हुआ है।

स्वर्गीय श्री राजीव दीक्षित जी तथा अन्य देश भक्त चिंतकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के आलोक में देश की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श होगा और उनके समाधान की रूपरेखा बनाई जाएगी।

आर्थिक स्वावलम्बन
स्वास्थ्य स्वावलम्बन
स्वदेशी गुरुकुल शिक्षा
स्वदेशी शासन व्यवस्था

इस अवसर पर सुविख्यात राष्ट्रवादी विद्वान वैद्य राजेश कपूर जी के अतिरिक्त राष्ट्रवादी विद्वान श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी, आयुर्वेद आदि वैदिक शास्त्रों के श्रेष्ठ विद्वान आचार्य मेहुल शास्त्री जी, राष्ट्रवादी विचारक श्री दिलीप मृदुल जी, ज्योतिषाचार्य श्री प्रदीप दीक्षित जी, वैद्य श्री वीरेंद्र जी सहित अन्य अनेक विद्वान रहेंगे।

पूज्य स्वामी अशोकानन्द जी तथा अन्य सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

आप सभी लोग 31 मई की शाम तक निर्धारित स्थान पर पहुंचें। प्रातः 1जून से 2 जून रात्रि तक सम्मेलन चलेगा। उसके बाद 3 जून प्रातः सब का प्रस्थान वहां से हो सकेगा।

(आप चाहें तो परिवार मिलन, ग्रीष्म शिविर में 2 जून के बाद भी 3,4,5 को अतिरिक्त शुल्क देकर रुक सकते हैं।)

आप कोई विषय प्रस्तुत करना चाहें तो उसकी एक प्रति श्री दिलीप मृदुल जी को भेजकर अनुमति पहले से प्राप्त कर लें।

पता
योगानंद धाम तपोवन, लक्ष्मण झूला रोड, ऋषिकेश

यदि ट्रेन में जगह न मिले तो बस द्वारा हरिद्वार पहुंचे और वहां से ऑटो अथवा टैक्सी द्वारा आश्रम योगानंद धाम तक पहुंचे। आश्रम का मार्ग देखने के लिए आप गूगल मैप में भी देख सकते हैं।

सहयोग राशि
आवास, भोजन इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए सहयोग राशि 1000/ रुपये रखी गई है।

(जिन व्यक्तियों को 1 से 5 तक के कार्यक्रम में सहभागी बनना है उनके लिए 1500/ रुपये की सहयोग राशि देय होगी।)

21 मई या उससे पूर्व सहयोग राशि जमा करवाकर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।

राशि जमा होने की सूचना, रसीद प्रति सहित श्री दिलीप मृदुल जी अथवा आचार्य श्री प्रदीप दीक्षित जी को प्रेषित करें।

खाते का विवरण…

Sewa Shikshan Sansthan, Saving A/c no.
32070110019962
IFSC : UCBA 0003207,
UCO Bank, Saproon, Solan -173211 (HP)

अपना आधार कार्ड और उसकी छाया प्रति, पासपोर्ट आकार की अपनी दो फोटो साथ अवश्य लाएं। पीने की पानी की बोतल भी।

हर प्रकार का नशा, तंबाकू इत्यादि वर्जित है। नियम, निर्देशों, अनुशासन का पालन आवश्यक है। नियमोल्लंघन करने पर प्रतिभागी को वापिस भेजा जा सकता है।

प्रवेश अधिकार सुरक्षित

सम्पर्क

  1. श्री दिलीप मृदुल जी
    +919795939695
  2. आचार्य श्री प्रदीप
    दीक्षित जी
    +918840747550
    आयोजन सहयोग….
    गोधूली परिवार

आर्य संस्कृति गुरुकुलम्
एवं कृष्णाय गोशाला

Comments

comments

LEAVE A REPLY