प्राइवेट स्कूलों की ‘लूट’ : भाग 2

किसी बड़े शहर में 5 एकड़ ज़मीन, लंबे रोड, अच्छी लोकेशन पर कितने की मिलेगी?

चलो बड़े शहर यानी लखनऊ, जयपुर, जालंधर छोड़ो… छोटे शहर की बात करते हैं। B या C ग्रेड शहर की… हिसार, भिवानी या करनाल की?

10 से 20 करोड़ रूपए की?

उसपर शानदार आलीशान इमारत, Centrally Air Conditioned… AC बसें…

ऐसे project में कुल पूंजी चाहिए 20 से 30 करोड़ रूपए?

इतनी पूंजी कौन लगाएगा?

कोई उद्यमी, उद्योगपति, धन्ना सेठ, बिज़नेस मैन ही न?

क्यों लगाएगा?

समाजसेवा करने को?

हा हा हा हा…

समाजसेवा my foot…

विशुद्ध बिज़नेस है भैया…

अब 20 करोड़ रूपए के पूंजी निवेश पर एक बिज़नेस मैन को कितना return मिलना चाहिए?

1% या 2%?

कायदन तो 2% मिलना चाहिए… साल का 24%

इन प्राइवेट स्कूलों के इतने ज्यादा खर्चे हैं Pomp n Show में, कि ये ऊपरी टीम टाम में ही मरे जाते हैं।

ये सिर्फ शो बाज़ी में पैसे खर्चते हैं और दोयम दर्जे की घटिया अनपढ़ Housewife किस्म की औरतों से पढ़वाते हैं… वो जो देखने में तो किसी फिल्म की हिरोइन सी लगती हैं पर जिनके भेजे में भूसा भरा है (90% ऐसी ही हैं… आखिर 10 या 15 हज़ार में किसी प्राइवेट स्कूल की गुलामी कौन करेगा?)।

99% parents शिक्षा की ABC नहीं जानते… वो सिर्फ भव्य 5 या 7 Star इमारत, शानदार campus, य्ये आलीशान Reception और उसपर बैठी बेहद खूबसूरत Receptionist और उसकी फर्राटेदार अंग्रेजी से ही खुश हैं…

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बनारस के घाटों पर चटाई बिछा के मालिश करने वाले और मल्लाह भी शानदार अंग्रेज़ी बोलते हैं…

आप इस कुचक्र का हिस्सा बन के पिस रहे हैं… आप वो उपभोक्ता हैं जो एक पूंजीपति के Profiteering (मुनाफाखोरी) के कोल्हू में पिस रहे हैं…

ऐसे ओखली में सिर क्यों डालते हो, और जब डाल दिया तो मूसल क्यों गिनते हो?

क्रमशः…

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यवहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति मेकिंग इंडिया (makingindiaonline.in) उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार मेकिंग इंडिया के नहीं हैं, तथा मेकिंग इंडिया उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY