वोटर स्लिप ना मिली हो तो ना हों परेशान, इस लिंक पर मिलेगा समाधान

विधान सभा चुनाव के दौरान हम अड़ोसी-पड़ोसी, मित्रों सबको प्रेरित करते हुए वोट डालने गए थे. कई लोगों ने उपयुक्त प्रत्याशी न होने, कुछ लोगों ने वोटिंग की पर्ची प्राप्त न होने और कई अचंभित करने वाले कारण बताते हुए मतदान नहीं किया.

विधान सभा चुनाव में यह सब बहाने चल गए थे, लोकसभा चुनाव में आप अपने क्षेत्र के लिए कोई प्रत्याशी नहीं चुन रहे, आप अपने बच्चों का भविष्य चुनने जा रहे हैं, 60 साल की बर्बादी के बाद पिछले पांच सालों से भारत माता को फिर से उसका सम्मान लौटाने की दिशा में उठाये गए पहले कदम के बाद दूसरा कदम उठाने का संकल्प लेने जा रहे हैं.

इसलिए इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा, चलिए आपका पर्ची बनवाने जितना कष्ट भी दूर कर देते हैं. इस लिंक पर जाकर अपना मतदाता क्रमांक डाल कर, वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदान केंद्र, लोकेशन, बूथ क्रमांक, वोटर सूची के किस पेज पर आपका नाम होगा यह तक जान सकते हैं.

प्रिंट आउट निकाल सकें तो ठीक, अन्यथा कागज़ पर नोट करके रख लें, इससे भी काम चल जाएगा.

और हां, कुछ मित्र कह रहे हैं, चाहे किसी को भी वोट दें, लेकिन वोट अवश्य करें, इस कथन से मैं असहमत हूँ कि ‘किसी को भी वोट दें’… अपने मित्रों-परिचितों को इतना भी नासमझ न समझिये.

नि:संकोच मोदी जी को वोट दें… अपने लिए, अपने बच्चों के लिए

https://www.nvsp.in/

उपरोक्त लिंक पर आपको अपने क्षेत्र में मतदान संबधित सारी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन
यदि आप सीधे पर्ची तक पहुंचना चाहते हैं तो लिंक नीचे है.

https://electoralsearch.in/

मतदान अवश्य करें… नहीं तो पाप लगेगा… पाप…

Comments

comments

LEAVE A REPLY