मोदी है तो मुमकिन है : विरोधियों का जब फूटा पाप का घड़ा

नारद जी ने नारायण नारायण करते हुए विष्णु लोक में प्रवेश किया।

विष्णु जी ने पूछा नारद तुम्हारे मुख मण्डल पर यह विषाद कैसा?

ऐसी क्या बात है कि तुम इतने दुःखी लग रहे हो?

नारद जी बोले प्रभु में आप के विधान से दुखी हूँ।

आपने पृथ्वी लोक पर भारत वर्ष के भाग्य में यह कैसा राजा लिख दिया है, जिसका नाम मोदी है।

जबसे यह राजा बना है, तब से भारत वर्ष में बहुत उत्पात मचा हुआ है, आमजनो में त्राहिमाम् मचा हुआ है।

विष्णु जी मुस्कराए और उन्होंने नारद से कहा वो जो कोने में एक मर्तबान (डब्बा) रखा हुआ है उसको उठाओ और उसका ढक्कन लगे रहने दो और उसके तले को पूरा काट के अलग कर दो।

नारद जी ने विष्णु जी के कथन अनुसार डब्बे को उठा कर उसका तला काट दिया। तले के कटते ही उसमें नीचे से पहले तो गोबर बाहर निकलने लगा, फिर कीचड़ निकलने लगा, उसके बाद थोड़े से पत्थर, फिर कांटे बाहर निकले।

उसके बाद कुछ सूखी रोटी, फिर कुछ अनाज निकला, आख़िरी में घी, दूध निकलने लगा।

नारद जी को कुछ समझ नहीं आया, उन्होंने पूछा प्रभु ये क्या है?

विष्णु जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि जो चीज़ इस डब्बे में जैसे क्रम में भरी गई थी डब्बे का तला काटने पर वो उसी क्रम में बाहर निकलने लगी।

भारत वर्ष की दशा भी इस डब्बे की तरह ही है।

मोदी के वहाँ का राजा बनने के बाद विरोधियों ने भारत वर्ष के तले में छेद कर दिया है।

इसलिए जो चीज़ें पिछले 70 सालो में जिस क्रम में भरी गई थी वो उसी क्रम में बाहर आ रही है।

ये जो तुम सब देख रहे हो जैसे :
दादरी
अख़लाक़
रोहित वेमुला
आरक्षण के नाम पर तोड़ फोड़ लूटपाट
JNU
सेना अपमान
अचानक जगह-जगह से देशद्रोहियों का निकलना, देश से गद्दारी, ये सब वही कीचड़, गोबर, पत्थर, कांटे हैं जो 70 सालो में भरे गए हैं।

इसलिए तले में छेद होने पर ये सबसे पहले बाहर आ रहे हैं। और तुम जिस दूध और घी की कामना कर रहे हो, उसको निकलने में अभी समय लगेगा, क्योंकि पहले गन्दगी ही बाहर निकलेगी।

नारद जी विष्णु जी के उत्तर से सन्तुष्ट होकर नमो अगेन …नमोऽऽऽअगेन का उद्घोष करते हुए पृथ्वी लोक की तरफ चले गए।

  • मनीष सोनी के सौजन्य से

Comments

comments

LEAVE A REPLY