गत 27 फरवरी को हुए मामले की पूरी रिपोर्ट आ चुकी है। ऊपरी रिपोर्ट ये है कि पाकिस्तानियों ने F16 से हमला करने का कोशिश किया, हमारे तरफ से मिग उड़े और दौड़ा लिया।
F16 भागे लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन ने F16 ठोंक दिया उनके MiG में टेक्निकल खराबी आई और वो eject कर गए।
उधर पाकिस्तानी पायलट भी F16 से इजेक्ट कर गया। खबर आ रही है कि उसको भी इंडियन समझ के पाकिस्तानी जनता ने बल भर कूटा और अब वो हस्पताल में है।
अब अंदरूनी रिपोर्ट…
जिस समय पाकी पायलट F16 लेकर बढ़ रहे थे उस समय अमेरिका के NASA के satellite को LOC की तरफ मोड़ के हाल चाल लिया जा रहा था। पूरा सब कैमरा में रिकॉर्ड हो रहा था। NASA के चेयरमैन के मस्तक पर बल पड़ गए और उन्होंने हॉटलाइन उठा के डोनाल्ड ट्रम्प को फ़ोन किया।
“ट्रम्प गुरु, एक क्लिप भेजे हैं whatsapp पर, देखो तो जरा”… ट्रम्प ने क्लिप देखा और मुँह बाए देखता ही रहा… MiG से इंडियन पायलट खदेड़ रहे थे, और F16 भागे जा रहे थे धुरियाझार… ट्रम्प के कहा, “ई का भसड़ है बे”… नासा चेयरमैन बोले, “देखो तुमऊ कैसा नाक कटा दिहे ससुरे”… ट्रम्प ने कहा, “ठहरो, कॉल बैक करता हूँ”…
ट्रम्प के इमरान को फोन मिलाया… बोला “इमरान एक काम है 10 डॉलर दूँगा”… इमरान बोला, “20 दे देना, बताओ कहाँ लेटना है”… ट्रम्प ने कहा, “भक बे, हम क्लिंटन नही है… गौर से सुनो, दो पायलट कूदे है… उसमें जो दुसरका है उसको पटक पटक मारो… इमरान बोला, “15 दे दो तो साले को काट के कौआ को खिला दें”… ट्रम्प ने कहा, “अबे बुजरो वाले जितना कहा है उतना करो”…
10 मिनट बाद ट्रम्प ने NASA चेयरमैन को फ़ोन किया… “का देख रहे हो गुरु”… वो बोला, “पाकिस्तानीये अपने पायलट को सूत रहे हैं”… ट्रम्प ने कहा, “हां यार हमहि ई काण्ड करवाए हैं… हमारे प्रेसिडेंटशिप में ही अमेरिका को देखना था कि F16 कैसे भगा के मारा गया… I will think of it every moment, every minute, every second of my life… अच्छा चलो फ़ोन काटो, अभी मोदी गुरु का एक काम और करना है”…
नासा चेयरमैन बोले… “अरे कभी हमको भी मिलवाओ मोदी गुरु से, एक आध फ़ोटो लेंगे, परिवार भी खुश होगा… मेहरारू ताने पे ताना मार रही है”…
ट्रम्प, “ठीक है ठीक है… तुम साला दुनिया की फ़ोटो ले रहे हो, वहाँ मोटा भाई त्रिवेंद्रम, बैंगलोर, लखनऊ से तुम्हारा भी फ़ोटो ले रहा है… काम करो… और हाँ सुनो #PKMKB”…
वाह जिया रजा बनारस… महादेव गुरु महादेव… जय हिन्द… #PKMKB…
ये सीक्रेट क्लासिफाइड रिपोर्ट किसी को बताना नहीं…
घटना को सुचारू रूप से प्रस्तुत किया गया है. न्यूज का चयन भी सही तरहसें हुआ है, जिसके विशय में लोग ज्यादा जानना चाहते हैं.
धन्यवाद.