ना राजा रहेगा, ना रानी रहेगी
यह दुनिया है फ़ानी और फ़ानी रहेगी
ना जब एक भी ज़िंदगानी रहेगी
तो माटी सभी की कहानी कहेगी
तो माटी सभी की कहानी कहेगी
दिखाएगी राणा के रण की निशानी
कहेगी शिवाजी के प्रण की कहानी
बताएगी मुग़लों की बातें अजानी
उस ‘ग़द्दार जयचंद’ की ज़िंदगानी

ये आपस की सब बदगुमानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
जो थे देश दुश्मन, ग़ुलामी के राही
लगे फ़ेरने इस वतन पर स्याही
विदेशों की करने लगे वाहवाही
गया देश हाथों से आयी तबाही

यह भर-भर के आँखों में पानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी

फिर स्वतंत्रता का ऐसा संग्राम आया
कि हर आदमी देश के काम आया
लड़ी वीर झाँसी की रानी भवानी
हज़ारों ने, लाखों ने जौहर जलाया
ये कुर्बानियाँ खुद ज़ुबानीं कहेगी

ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
जला दो, जला दो ये इतिहास झूठे तुम्हारे
यहां ज़र्रे ज़र्रे पे सच है लिखा रे
ज़ुलम वो तुम्हारे, सितम वो तुम्हारे
करो याद उफ़ कारनामे वह सारे


कि पत्थर से आंसू की धारा बहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
यह माटी है तबसे ना जब तुम थे आये
यह माटी रहेगी ना जब तुम रहोगे
इस माटी के नीचे दबी है कथाएँ
यह खुद ही कहेगी रे तुम क्या कहोगे
ज़मीं आसमान थरथराके रहेगी
यह माटी सभी की कहानी कहेगी
यह माटी सभी की कहानी कहेगी
- फिल्म नवरंग, गायक महेंद्र कपूर