उदयन : एक ऐसा भारत भी है जो एक अदद जोड़ी कपड़े का भी मोहताज है

मित्रों, हम लोग बहुत प्रयास कर के भी बच्चों को दो जोड़ी कपड़े गर्मियों के और एक जोड़ी सर्दियों के (गर्म कपड़े ) दे पाते हैं।
सर्दियां आ रही हैं। हम बच्चों को एक Lower, एक Sweater, टोपी देने की कोशिश करते हैं।

मैंने शहरों में लोगों के घरों में देखा है, अलमारियां कपड़ों से भरी हुई हैं। ऐसे ठूँस ठूँस के भरे हैं कपड़े कि अलमारी खोलते ही बाहर गिर पड़ते हैं। ऐसे कपड़े जो सालों से पहने ही नहीं गए। आज शहरी मिडिल क्लास के साथ कपड़ों के मामले में problem of Plenty है।
इसके विपरीत एक ऐसा भारत भी है जो एक अदद जोड़ी का भी मोहताज है।

उदयन जब नया नया शुरू हुआ था, तब का वाकया है। कोई कार्यक्रम था या कहीं जाना था, कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। दो तीन बच्चे गीला ही स्वेटर पहन के चले आये थे।
गीला क्यों पहना?
जी धोया था सूखा नहीं, क्योंकि दो दिन से धूप नही निकली।
फिर ऐसे मौसम में धोया ही क्यों?
बच्चा चुप…. अब उसके पास इस बात का कोई जवाब नहीं।
फिर जैसा कि मैं दूसरों को preach करता हूँ, मैंने उनके स्तर पे उतर के सोचना शुरू किया….
हमहीं तो सिखाते हैं कि रोज़ नहाना है, साफ कपड़े पहनने हैं। साफ कपड़े तो तब होंगे जब धुलेंगे। सो बच्चे ने स्वविवेक का प्रयोग करते हुए धो डाले। इतना जजमेंट उसका है नहीं कि सूखेंगे कब।
और जब तक ये गीले रहेंगे तब तक क्या पहनेगा?
एक जोड़ी गर्म कपड़े में सर्दियां नहीं कटती…..

अपनी अलमारी टटोलिये….. पुराने गर्म कपड़ों से भरी होगी।
एक जोड़ी स्वेटर, कोई पाजामी, under pant, कोई टोपी, मफलर, Scarf, कोई पुरानी shawl है तो हमको भेज दीजिये।

हमारे यहां उदयन में तो 3 साल से 12 साल तक के बच्चे हैं पर उनके घर में छोटे दुधमुहे भाई बहन, माँ, दादी , नानी भी हैं… बस इतना ध्यान रहे कि बहुत भारी भरकम Large, Extra Large Size के लोग नहीं हैं हमारे यहां…. दुबले पतले कुपोषित लोग हैं….

इसके अलावा एक बात और, अक्सर सर्दी के मौसम में ऐसे भी बुज़ुर्ग लोग माँगने चले आते हैं गर्म कपड़े जिन्हें किसी ने ये बता दिया कि उदयन चले जाओ, उनके यहां मिल जाते हैं गर्म कपड़े… अब सोच के देखिए कि कोई सर्दी में ठिठुरता आये आपके पास, गर्म कपड़े की आस में…. किस मुंह से वापस करेंगे उसे??
उदयन को दान कर दीजिये पुराने गर्म कपड़े।
कपड़े साफ सुथरे, धुले हों.. फटे हुए न हों… यदि कोई repair चाहिए तो कर के भेजिए।

By Post भेजिए, Registered Parcel
500 gm के 36 रु लगेंगे, 1 किलो के 75
हमारा पता है..
उदयन
ग्राम पोस्ट माहपुर
तहसील सैदपुर
जिला गाज़ीपुर
उत्तरप्रदेश
Pin 233304
Mob. No. 7889258317

उदयन : एक प्रयास

गोमय उत्पाद
मुल्तानी मिट्टी चन्दन साबुन (Scruber) – 30 rs
मुल्तानी मिट्टी गुलाब साबुन (झागवाला) – 30 rs
शिकाकाई साबुन – 50 rs
नीम साबुन – 30 rs
गुलाब साबुन – 30 rs
एलोवेरा साबुन – 30 rs
पंचरत्न साबुन – 45rs (नीम चन्दन हल्दी शहद एलोवेरा)
बालों के लिए तेल – 100 ml – 150 rs
दर्द निवारक तेल – 100 ml – 200 rs
मंजन – 80 gm – 70 rs
सिर धोने का पाउडर – 150 gm – 80 rs
मेहंदी पैक – 100 gm – 100 Rs
लेमन उबटन – 100 gm – 50 rs
ऑरेंज उबटन – 100 gm – 50 rs
नीम उबटन – 100 gm – 50 rs


हाथ से बनी खाद्य सामग्री
बिना तेल और प्याज टमाटर लहसुन से बनाने के लिए चना मसाला – 100 gm – 100 rs
अलसी वाला नमक – 150 gm – 100 rs
अलसी का मुखवास (थाइरोइड) के लिए – 100 gm – 100 rs
weight Reducing हर्बल टी – 100 gm – 200 rs
कब्ज़ और कैल्शियम के लिए मिरचन – 100gm – 100rs
त्रिफला – 100 gm – 150 rs
सहजन पाउडर (कैल्शियम के लिए) – 50gm -100rs
गरम मसाला – 100gm – 200rs
चाय मसाला – 100gm – 200rs

Sanitary Pads

  1. 500 रुपये के 5 – Washable
  2. 120 रुपये के 5 – Use and Throw
    रोटी कवर – 35/-
    कॉटन बैग्स – साइज़ अनुसार
  • माँ जीवन शैफाली – Whatsapp 9109283508
Use and Throw Cotton Sanitary Pads

Comments

comments

LEAVE A REPLY