किसी फिल्म को हिट करवाने के लिए निर्देशक और कलाकार तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं, कोई अपना सेट जानबूझकर जलवा देता है, कोई इतिहास की विवादास्पद कहानी को ले आएगा, कई कलाकार तो भेष बदलकर आम जनता के बीच घुमते भी दिखाई दिए.
लेकिन अनुष्का का भाग्य इस मामले में हमेशा से उज्वल रहा है, उसकी फिल्मों को सदा से अच्छी पब्लिसिटी मिलती आई है.
इस बार तो वह इतनी खुश है कि उसे अपनी तरफ से कोई मेहनत न करना पड़ी, अपनी आगामी फिल्म सुईधागा के लिए ममता के गेट अप को दर्शकों ने इस तरह हाथों हाथ लिया और सोशल मीडिया पर उसके MEME बनाकर इतना वायरल किया कि उसने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
आइये आपको भी दिखाते हैं अनुष्का के कुछ वायरल MEME जो सोशल मीडिया पर हिट हुए हैं.
Kya dushmani hai Anushka se 😭 pic.twitter.com/D3mEyaX0zd
— Suhavi (@brandonfIynn) August 28, 2018
फिल्म चाहे हिट जाए या फ्लॉप, लेकिन इन MEME से अनुष्का को इतना तो समझ आ गया होगा कि दर्शक फिल्मों में सिर्फ़ हिरोइन की सुन्दरता और देह की नुमाइश देखने नहीं जाते, अभिनय और कहानी भी देखते हैं.
यह बात उन्हें पहले पता चल जाती तो शायद वह अपने चेहरे की बनावट को कृत्रिम रूप से न बदलवाती क्योंकि इस फिल्म में उनकी सुन्दरता के बजाय दर्शकों ने अजीबों गरीब भाव भंगिमा को पसंद किया है…
ye jisne banaya , kamaal kar diya, 1000 top ki salami #SuiDhaaga #AnushkaSharma pic.twitter.com/mH1B8DUDvR
— KAMAL SHARMA (@sharmakamal_) August 22, 2018