इस तीन साल की नन्ही बच्ची की आँखों में अजीब सी चमक है न? ये चमक है उम्मीद की, यह चमक है जीने की। ये प्यारी बच्ची है चित्रांशी मिश्रा, जो गुड़िया से खेलने की उम्र में ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से मुस्कुराते हुए लड़ रही है । चित्रांशी अपने पिता को बहुत पहले खो चुकी है और माँ बीना मिश्रा जी बेटी को बचाने के लिये दिन रात मेहनत कर रही है।
चित्रांशी का इलाज फिलहाल तो बीएचयू हॉस्पिटल, वाराणसी में चल रहा है परन्तु डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि चित्रांशी को बचाने के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प है।
मुंबई के टाटा मेमोरियल में ट्रांसप्लांट होना है और इसके लिये बीना जी या उनकी बड़ी बेटी के बोनमैरो का उपयोग किया जायेगा। महंगे इलाज के कारण कोई प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है।
हमें सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से मदद का प्रयास करना होगा। ऐसा न हो कि मदद के अभाव में यह नन्ही जान की आँखों की चमक धुंधली पड़ जाये।
आइए! इंसान होने का फ़र्ज निभाएं और एक मासूम जान को बचायें। वाराणसी के हमारे सहयोगी कृपया इस परिवार से मिलकर इनकी यथासंभव मदद करें। प्यारी चित्रांशी को बचाने के लिये इस लेख को अधिक से अधिक शेयर और टैग कर मददगारों तक पहुंचाएं तथा सहयोग के लिये संपर्क करें।
रविन्द्र सिंह क्षत्री, सुमित फाउंडेशन “जीवनदीप” 7415191234 ,
बीना मिश्रा (Bina Mishra) – Mother वाराणसी
बैंक ऑफ़ बरोदा एकाउंट नम्बर- 24390100022976
IFSC कोड- BARB0VARGUR (ध्यान रहे यहाँ पांचवा कैरेक्टर “शून्य” है)
संपर्क- 8318526657
या फिर यहाँ भी सहयोग कर सकते हैं
************************************************
Sumit Foundation (सुमित फाउंडेशन)
Federal Bank a/c no. 16660100056756 (फेडरल बैंक)
IFSC कोड- FDRL0001666
************************************************
रविन्द्र सिंह क्षत्री- सुमित फाउंडेशन जीवनदीप 29/08/2018
आयुर्वेद आशीर्वाद : खाँसी, नज़ला, कफ़, ज़ुकाम के लिए अचूक नुस्खा