गांधी की बकरी मोदी से करे पुकार

मुझे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कम मौका देते है, जब मैं उनकी आलोचना कर सकूं। लेकिन पिछले दिनों से एक ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति हो रही, जिस पर मोदी जी के मौन ने मेरा धैर्य तोड़ दिया है।

मैं, मोदी जी को पिछले कई वर्षों से, बराबर गांधी का गुणगान करते हुये देखता और सुनता रहा हूँ।

मैं उनकी हर बात पर सहमत होते हुये भी, गांधी के प्रति उनके इस प्रचुर मात्रा में किये समर्पण पर कभी भी सहमत नही हो पाया हूँ।

मैंने हमेशा यह मान कर संतोष किया है कि शायद मैंने गांधी को समग्रता में नही समझा है यह इसी का परिणाम है और मोदी जी का गांधी के प्रति आस्था और समर्पण पूर्ण है।

लेकिन मोदी जी मुझ को यह दुःख से कहना पड़ रहा है कि जहां आपने गांधी के आचार, विचार, चरखा और आश्रम का बड़ा ख्याल रखा है, वही गांधी की बकरी को आपने अनाथ छोड़ दिया है।

एक तरफ आपसे पूरे भारत का सेक्युलर वर्ग इसी बात पर आक्रोशित है कि आपने एक एक करके सेक्युलर्स के प्रतीकों को उनसे छीन लिया है, वहीं पर आपने इतनी बड़ी गलती की कि आपने गांधी की बकरी को सेक्युलर्स के हवाले छोड़ दिया?

अब देखिये क्या हो रहा है बकरी के साथ?

कुछ समय से अखबारों में बकरी बलात्कार की घटनाएं पर्याप्त जगह घेरने लगी हैं। यदि बकरी के साथ मुहल्ले के बकरे ने ये सब किया होता तो कोई बात नही थी क्योंकि यह बलात्कार, बकरी के घरवालों को कुर्बानी के लिये तैयार बकरे की उम्मीद देता है।

लेकिन यह बकरी का बलात्कार घर के और मुहल्ले के आदमज़ातों द्वारा किया गया है, मोदी जी! पहले तो बकरी के साथ बलात्कार करते लोग पकड़े जाते थे लेकिन अब तो निर्भया के तर्ज पर बलात्कार करने के बाद बकरियों की हत्या भी की जाने लगी है!

आज गांधी की बकरी के साथ आदमियों द्वारा किये जा रहे इस घृणित व विक्षिप्त कार्य पर भारत का सारा सेक्युलर वर्ग मौन है। अब क्योंकि गांधी की बकरी पर यह इस्मतदारी धर्म सम्मत बताई जा रही है इसलिये इसके विरोध में, गांधी की बकरी के हक में बोलना भारत के सेक्युलर वर्ग के लिये गंगा जमुनी तहज़ीब के खिलाफ है।

मोदी जी, गांधी भी आपकी ही तरह फकीर थे और बकरी के लिये बिना वसीयत कुछ किये ही ‘हे राम’ हो गये थे। आज बकरी इतनी असहाय है कि वो बॉलीवुड की बकरियों को #JusticeForBakri का प्लेकार्ड पकड़ा कर उनका फोटोशूट भी नही करा सकती है।

बकरी के दुःख दर्द की कहानी यही तक सीमित नहीं है, पत्रकार गिरोह की सदस्याएं यानी लुट्येन्स ब्रीड की बकरियां भी उसको इसी काबिल मान कर उससे दूरी बनाए हुए हैं!

मोदी जी, आज गांधी की बकरियां आप से इंसाफ मांग रही है। उनकी आपसे मांग है कि कानून में फिर एक बदलाव कीजिये और इनकी इस्मत को तार तार करने वालों को फांसी की सज़ा का प्रावधान कीजिये।

यदि यह नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं है कि बकरी तो बकरी, कोई भी चौपाया, मज़हबी किताब के आशीर्वाद से किसी भी छोटे भाई के पायजामे से बचेगा नहीं।

मोदी जी, गांधी की बकरी ने चंद लाइनें आपको भेजी हैं और उम्मीद की है इन लाइनों को ‘मन की बात’ में स्थान देंगे और आदमज़ातों में हृदय परिवर्तन की एक और कोशिश करेंगे।

हे बकरी तेरी हाय, यही कहानी
थन में दूध, और आंखों में पानी।

बेटे जो जने, वो बन गए कुर्बानी
हवस मिटाय मिंयाँ की, वो जिस्मानी।

घर की हव्वा बुर्के में छिप, कहे कहानी
तू आदम की लौंडी, बिन बुर्के की दुखयारी।

यह किसी मेंढक की नहीं, ‘हिन्दू’ की कहानी है

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यवहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति मेकिंग इंडिया उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार मेकिंग इंडिया के नहीं हैं, तथा मेकिंग इंडिया उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY