उन्हें चाहिए मुफ्तखोरी, सब्सिडी, खैरात, और आप लगे हैं नया हिंदुस्तान बनाने में!

पुराने ज़माने में पाकिस्तान के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता उमर शरीफ का एक पाकिस्तानी नाटक बड़ा मशहूर हुआ था…

उसके एक दृश्य में लड़की का बाप अपनी बेटी के ट्रैफिक पुलिसिये बॉय फ्रेंड को हड़का रहा है कि तुम ये आसमान से चांद तारे तोड़ लाने के ख्वाब क्या दिखाते हो बे मेरी बेटी को?

अपनी बीट में खड़े कल्लू चाट वाले से एक पत्ता टिकिया या 6 गोलगप्पे का वादा किया करो… या ये कहो कि उस्मान दातुन वाले से 6 नीम की दातुन ला दोगे…

या यूं वादा करो कि फरजाना की फड़ से चमेली का एक गजरा ले के उसके बालों में लगा दोगे… या फिर सलीम बिरयानी वाले से एक प्लेट नाहरी खिला दोगे, या फिर इस्माइल के ठेले से एक गिलास गन्ने का जूस पिला दोगे…

बेटा, ये आसमान से चांद तारे तोड़ लाने या मेरी बेटी को रानी बनाने के सपने न दिखाया करो… घंटाघर पे तैनात ट्रैफिक पुलिस के ठुल्ले हो, अपनी औकात में रह के वादे किया करो…

लोग बाग मोदी जी से पूछते हैं…

  • क्यों? बन गयी स्मार्ट सिटी??
  • चल पड़ी बुलेट ट्रेन?
  • गंगा जी हो गयीं साफ?
  • बना राम मंदिर?
  • हटा दी धारा 370?
  • हो गई दूर गरीबी और बेरोज़गारी?
  • आ गया सब काला धन?
  • खत्म हुआ भ्रष्टाचार?
  • बंद हुई किसानों की आत्महत्या?
  • चलने लगा किसान बीएमडब्ल्यू और मर्सीडीज़ में?

मोदी जी की समस्या यही है… वो आसमान से चांद तारे तोड़ के लाने के वादे करते हैं और फिर उन्हें पूरा करने में जी जान से जुट जाते हैं…

जबकि उनको करना क्या चाहिए?

  • 2 रूपए किलो गेहूं चावल की खैरात बांटें…
  • नरेगा – मनरेगा में गड्ढे खोदने में लगा दें 100 रूपए रोज़ाना पे…
  • सब्सिडी पे डेढ़ लीटर केरोसिन दें हर महीने चिमनी जलाने को…
  • बेरोज़गारी भत्ता दे दें…

इधर मोदी जी लगे हैं –

  • 14 लेन के एक्सप्रेस-वे बनाने में…
  • मोदी जी लगे हैं देश के हर नेशनल हाईवे को 4 लेन और 6 लेन बनाने में…
  • देश के एक कोने से दूसरे कोने को बुलेट ट्रेन से जोड़ने में…
  • मोदी जी लगे हैं देश में 900 छोटे हवाई अड्डे बनाने में जिनपर 1000 रूपए में सस्ती विमान सेवा उपलब्ध हो और हम छोटे शहरों तक भी हवाई यात्रा कर सकें.
  • मोदी जी लगे हैं Dedicated Freight Corridor बनाने में जिसपर हमारी मालगाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती हुई 24 घंटे में लुधियाना से कोलकाता पहुंच जाएं…
  • मोदी जी लगे हैं सबको पक्का घर बना के देने में जिसमें कि हर घर में चमचमाता LED बल्ब हो, शौचालय हो, हर घर की रसोई में उज्जवला का LPG कनेक्शन हो…
  • मोदी जी लगे हैं गंगा जी और इनकी सभी सहायक नदियों नालों के किनारे बसे हर शहर, कस्बे, गांव में Sewage Treatment Plant बनाने में जिससे कि गंगा जी में देश भर का मलमूत्र न बहे और गंगा जी निर्मल हों…
  • मोदी जी लगे हैं नोटबन्दी में और पूरे देश मे GST लागू करने में…
  • मोदी जी लगे हैं कश्मीर की सभी नदियों पर बड़े बड़े बांध बनाने में कि हमारा पानी बह के पाकिस्तान न जाये…
  • मोदी जी लगे हैं बिलासपुर से आगे मनाली और लेह लद्दाख तक रेल लाइन बिछाने में जिससे कि भारतीय सेना सिर्फ 24 घंटे में दिल्ली से चल के चीन की छाती पे चढ़ जाए…
  • मोदी जी लगे हैं हिमालय की छाती चीर के जोज़िला पास के नीचे सुरंग बनाने में कि हमारे ट्रक साल में बारहों महीने लेह लद्दाख तक आ जा सकें…
  • मोदी जी लगे हैं देश की सभी नदियों को जोड़ने में… जिस से कि देश की एक एक इंच भूमि सिंचित हो…
  • मोदी जी लगे हैं महाराष्ट्र में 6 लाख चेक डैम बनाने में जिससे कि लाखों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो और गिरता हुआ जल स्तर ऊपर आये…
  • मोदी जी लगे हैं देश को दुनिया का सबसे बड़ा Solar Power Hub बनाने में, जिससे कि हर घर को 24×7 सिर्फ 2 रूपए प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा सके…
  • मोदी जी लगे हैं देश की सभी बड़ी नदियों में छोटे जहाज चला के जल परिवहन शुरू करने में…
  • मोदी जी लगे हैं पूरे देश को स्वच्छ करने में, बहू बेटियों के लिये शौचालय बनाने में… कूड़ा बीनने में… और उस कूड़े से खाद बनाने में…

मोदी जी लगे हैं एक नया हिंदुस्तान बनाने में…

मोदी जी को एक कार्यकाल और दो… पांच साल और दो…

Comments

comments

LEAVE A REPLY