मार्क्सवाद दरअसल जर्मन दार्शनिक हीगल के द्वंद्ववाद, इंग्लैंड के पूंजीवाद और फ्रांसीसी समाजवाद का “मिला-जुला नॉनवेज पुलाव” है.
इसमें यूरोपीय सामंती भावना, सबसे उच्च होने का दंभ भी रहा है और भारत, भारतीयों के प्रति हीनभाव भी.
यही वजह है कि वामपंथ भारत के स्वाभाविक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का विरोधी है. ऐसा उसके मूल आयातित चरित्र के कारण जन्मना है.
तो वहीं कांग्रेस… 1857 के गदर से सहमी कंपनी सरकार के ही अधिकारी ए ओ ह्यूम के हाथों अस्तित्व में आने और हितसाधन के बाद आगे… तिलक, गांधी, विपिन चंद्र पाल, सरदार पटेल का नेतृत्व पाकर भी राष्ट्रवादी नहीं हो सकी.
अपनी नियति के चलते वह आजादी के आंदोलन से राजनीतिक पार्टी और आगे चल कर एक खानदान की प्रॉपर्टी बन गई.
कांग्रेस और वामपंथ चरित्र में एक हैं. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का जन्म रूसी क्रांति की प्रेरणा से नवंबर 1925 में कांग्रेस अधिवेशन की छाया में हुआ था. भारत का कम्युनिस्ट आंदोलन कांग्रेस का बायां हाथ पकड़कर आगे बढ़ा. कांग्रेस ने उसे फलने-फूलने के अवसर दिए.
भारतीय वामपंथ को सत्ता के छायावाद में पाले जाने की परंपरा और उनके स्वभाव में समा चुकी… कांग्रेसी राजनीतिक सत्ता के प्रति परजीविता का चरम उदाहरण इंदिरा गांधी की इमरजेंसी के समय देखने को मिला देश को, जब आपातकाल के समर्थन और विरोध के मुद्दे पर भारतीय वामपंथ में राजनीतिक बंटवारा हुआ, भाकपा के साथ माकपा अस्तिव में आयी.
पंडित नेहरू की तैयार की गयी अल्ट्रा लेफ्ट वैचारिक ज़मीन पर… भारतीय वामपंथ का सत्ता के चाकर और चारण के तौर पर स्थापन और क्रूर इस्तेमाल करने का काम किया इंदिरा गांधी ने.
राजीव गांधी ने उसका सूद इस्तेमाल किया, और तब तक भारतीय वामपंथ खुद के अस्तित्व को लेकर इतना रीढ़ विहीन हो चुका था कि नरसिंहा राव और मनमोहन सिंह तक आते-आते इसकी पहचान सत्ता के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ भर की रह गयी.
[भारतीय कम्युनिस्ट : हमेशा सत्ता के साथ ‘लिव-इन’ में रह, खुद को कहते रहे ‘लेफ्ट’]
कांग्रेसी सत्ताओं के साथ साढ़े चार साल का दांपत्य और चुनाव से ठीक छ महीने पहले तीन तलाक, चुनावों बाद सत्ता के साथ फिर दांपत्य शुरू. इस चरित्र से आगे बढ़ पाना कभी भी भारतीय वामपंथी राजनीति के लिए संभव ही न हो पाया.
उधार के सिंदूर से सुहागिन बने रहने की गलतफहमी के अतिरिक्त… भारतीय लोकतांत्रिक ज़मीन पर वामपंथी राजनीति का कुछ भी शेष नहीं.