पिता मेरे हर बात में दक्ष थे, मैं ही सती न बन पाई… शायद इसी दुःख ने कुंठा का रूप धर लिया था कि मैं अपने ही जीवन के हवन कुण्ड में कई बरसों तक जलती रही… और फिर एक दिन पिता की चिता की आग ने उस हवन कुण्ड में अंतिम समिधा दी… और यज्ञ संपन्न हुआ…

कहते हैं यज्ञ पूरा होने पर उसका प्रसाद ग्रहण किये बिना प्रस्थान कर जाओ तो अगले जन्म में वो क़र्ज़ बनकर चढ़ता है… जीवन में कई रिश्ते ऐसे ही प्रसाद ग्रहण किये बिना ही प्रस्थान कर गए… और मैं हाथ में प्रसाद लिए खड़ी रह गयी कि शायद उनको याद आ जाए कि मैं प्रसाद लिए खड़ी हूँ….
जाने वाले कभी लौटकर कहाँ आते हैं, हम बस उम्मीदों के दम पर पैरों की ज़मीन को पकड़े रहते हैं. कि समय की रेत पैरों तले से खिसक न जाए और ब्रह्माण्ड के उस छोर पर खुद को खड़ा पाएं जहाँ अकेले होना नियति होता है लेकिन अकेलेपन का भय हमें अकेला नहीं छोड़ता…
ये जीवन उसी भय से मुक्ति की यात्रा है… दक्ष के हवन कुण्ड में खुद को स्वाहा कर चुकी सती अपनी चेतना को बावन स्थानों पर गिरता देख रही है… न जाने कौन बावन लोग हैं जो अपनी ऊर्जा देकर उन्हें शक्तिपीठ बनाएंगे…
कि जब जब कोई उन बावन स्थानों में से कहीं से गुज़रेगा… उसे याद आएगा वो प्रसाद, जिसे ग्रहण किये बिना ही चला गया था… और उस स्थान पर पहुँचते ही वो पिछले क़र्ज़ से मुक्त हो जाएगा…
मेरे बाद तुम जब कभी उन स्थानों से गुज़रोगे तो तुम्हें पता चलेगा कि तुम प्रसाद ग्रहण नहीं कर सकोगे क्योंकि तुम्हारी मुक्ति चौंसठ योगिनी के द्वार पर खड़ी है… और तुम्हें 64 परीक्षाओं से गुज़रना होगा …
क्योंकि तुमने माँ कहकर पुकारा अवश्य परन्तु मेरे साथ पहली योगिनी के द्वार तक भी न पहुँच सके… परीक्षाएं कठिन अवश्य होती हैं परन्तु वो तुम्हारी मुक्ति के लिए ही रची जाती है… ईश्वर तुम्हें अकेले चलने का साहस दे, मेरी प्रार्थनाएँ हमेशा तुम्हारे साथ है…

गोमय उत्पाद व घर में बनी खाद्य सामग्री उपलब्ध है –
गोमय उत्पाद
मुल्तानी मिट्टी चन्दन का साबुन – 30 rs
शिकाकाई साबुन – 50 rs
नीम साबुन – 30 rs
गुलाब साबुन – 30 rs
एलोवेरा साबुन – 30 rs
तेल – 100 ml – 150 rs
मंजन – 80 gm – 50 rs
सिर धोने का पाउडर – 150 gm – 80 rs
मेहंदी पैक – 100 gm – 100 Rs
लेमन उबटन – 100 gm – 50 rs
ऑरेंज उबटन – 100 gm – 50 rs
नीम उबटन – 100 gm – 50 rs
हाथ से बनी खाद्य सामग्री
अलसी वाला नमक – 150 gm – 100 rs
अलसी का मुखवास (थाइरोइड) के लिए – 100 gm – 100 rs
weight Reducing हर्बल टी – 100 gm – 200 rs
कब्ज़ के लिए मिरचन – 100gm – 100rs
त्रिफला – 100 gm – 100 rs
सहजन का पाउडर (कैल्शियम के लिए) – 100gm -100rs
अचार का सूखा मसाला – 100gm – 150rs
गरम मसाला – 100gm – 200rs
चाय मसाला – 100gm – 200rs
Sanitary Pads
- 500 रुपये के 5 – Washable
- 100 रुपये के 5 – Use and Throw
संपर्क – माँ जीवन शैफाली – Whatsapp 9109283508