मैं मोदी जी के किसी भी कदम की आलोचना नहीं करता हूँ, भले ही वो फौरी तौर पर गलत ही क्यों न हों?
सोचिए अटल जी की सरकार गिरा कर हमने क्या पा लिया था, और मोदी जी को गिरा कर हम क्या पा लेंगे ?
हमारे पूर्वजों की गलतियों की सजा तो हमने पाई और अब मोदी जी की आलोचना कर के हमें भी उसी गलती की पुनरावर्ती नहीं होने देनी है. स्वयं और सम्पूर्ण समाज को जगाना ही अब सर्वोपरी धर्म होगा अन्यथा विनाश होना निश्चित होगा.
पिछले दिनों में अलग अलग मामलों में कुछ मूर्ख कट्टर हिन्दू ही मोदी जी की टाँग खींच रहे थे मगर मोदी किन परिस्थितियों से लड़ रहे हैं इसका किसी को भी अंदाज़ा ही नहीं है. वो आदमी ये सब किसके लिए कर रहा है, कौन है आगे पीछे?
मोदी से अगर किसी को कुछ फायदा है तो वो सिर्फ हमें हैं, हमारे बड़े होते बच्चों को है और आने वाली पीढ़ी को है. इसलिये हर परिस्थिति में मोदी का साथ देना है. अभी वक़्त अंपायर बनने का नहीं कट्टर समर्थक बने रहने का है.
2019 का चुनाव जिताने के बाद 2021 से हमें हर सवाल का जवाब बिना मांगे ही मिलने लगेगा. 60 बरसों की गंदगी 5 सालों में साफ़ नहीं होगी फिर भी मोदी जिस रफ्तार से सभी चुनौतियों से निपटते हुए काम कर रहे हैं ये किसी साधारण आदमी के बस की बात नहीं हैं.
आज मुझे ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि मोदी जी कुछ दिव्य गुणों से लबरेज़ हैं, ईश्वर ने एक महान नेता हमें दिया है. इस नेता को अगर हमने पूरी ताक़त से साथ नहीं दिया तो हम अपने बच्चों से कभी नज़रें नहीं मिला पाएंगे.
न्यायपालिका, मीडिया, नौकरशाही हर क्षेत्र को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खाद पानी से उसकी जड़ें बहुत गहरे तक जमाकर देश की नींव को खोखला कर दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को, विकास की रफ़्तार को बीमार -बेहद बीमार कर दिया है. विरोधियों और भीतरघातियों से निपटना आसान नहीं है. साथ साथ विकास की रफ़्तार को बनाये रखना बड़ी चुनौती है.
व्यापार चौपट हो जाने पर उसे फिर से सँभालने, ज़माने में ही बरसों लग जाते हैं. फिर यहाँ तो पूरा देश, पूरा सिस्टम ही चौपट है. बीमारी गंभीर है और इसकी कई बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी, वक़्त लगेगा, पूरी ताक़त से मोदी जी का साथ देना होगा, सेवा करनी होगी, धैर्य और विश्वास रखना होगा तभी ये बीमारी ठीक होगी, लेकिन होगी ज़रूर.
मुझे गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर !! …
मैं मोदी जी जैसी दिव्यात्मा का हमेशा अखंड भक्त रहूंगा.
और हां
जय हिंद