भूतो न भविष्यतो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के उत्थान को लेकर जिस कदर सक्रिय रहते हैं और ढेरों सौगातों से बनारस को निहाल कर दिया है, वैसा प्रयास इस देश में इससे पहले न कभी हुआ न होने वाला है.
यह चंद तस्वीरें बदलते बनारस की बढ़ती शान को भव्यता से दर्शा रही हैं. मोदी के सांसद बनने से पहले तक गुरुधाम कालोनी उपेक्षित थी. यहां मवेशियों द्वारा फैलाई गई गंदगी, कच्ची सड़कें, बेतरतीब पटरियां और अतिक्रमण हुआ करता था.
स्ट्रीट लाइट के बारे में तो यह कॉलोनी अभागी थी. अब यह गुरुधाम कॉलोनी देश-दुनिया की सबसे सुंदर और सुविधाओं से युक्त कॉलोनी में तब्दील हो गई है.
कॉलोनी में सभी मकान के बाहरी हिस्से एक ही रंग में रंग चुके हैं, पटरियां दुरुस्त ही नहीं बल्कि सजावटी पत्थरों से युक्त हो चुकी हैं, हेरिटेज लाइट और उस पर लगे गमले शान बढ़ा रहे हैं.
बिजली के लटकते सभी तार गायब हो गए और आइपीडीएस के चलते अंडरग्राउंड केबिलिंग हो चुकी है.
शहर की सभी सड़कों और बड़ी कॉलोनीज़ में हेरिटेज लाइट लग चुकी है. रात में इन श्वेत धवल रोशनी के बीच से गुजरना अद्भुत अहसास कराता है.
दुर्गाकुंड सहित नगर के कई कुंड संवर और निखर उठे हैं, अब वहां रंगीन फव्वारे लोगों को लुभाते हैं.
पहले इन कुंडों में और आसपास इतनी गंदगी होती थी कि लोग पास से गुजरने से कतराते थे. अब यहां हेरिटेज बेंचों पर घंटों बैठते हैं और मोदी जी द्वारा किए गए विकास को निहारते हैं.