नहीं, कोई असहिष्णुता नहीं, सिर्फ एक मोदी समर्थक बुज़ुर्ग का सर ही तो काटा है

नहीं, असहिष्णुता बिलकुल नहीं फैली!

सिर्फ एक बुजुर्ग का सर, मोदी समर्थक होने के कारण ही तो काटा है!

कौन सी आफत आ गई इसमें? देश रहने लायक नहीं रहा क्या?

दरभंगा, बिहार का एक ‘शांतिप्रिय’ इलाका है और वहां सत्तर साल के राम चन्द्र यादव का सर सिर्फ इसलिए काट लिया गया है क्योंकि वो मोदी समर्थक थे.

कथित रूप से ‘समुदाय विशेष‘ के इस हमले में बुरी तरह घायल मृतक के पुत्र अस्पताल में हैं.

वहां के एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उनके नाम अभी नहीं बताए जा रहे हैं.

उप-चुनावों के नतीजों कि घोषणा होते ही, अररिया में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.

इस हत्या के समय या वारदात को किसी भी तरह उप-चुनावों के नतीजों से जोड़ कर देखना चाहिए या नहीं, ये मालूम नहीं.

कार्रवाई क्या होगी, एक बूढ़े आदमी का सर काटना बहादुरी है या नहीं, ये भी हम सोचना नहीं चाहते.

हाँ, असहिष्णुता बिलकुल भी नहीं फैली है क्योंकि करीब 48 घंटे बीत जाने के बाद भी ऐसा कोई शोर तो सुनाई नहीं दिया.

सिर्फ एक बुजुर्ग का सर ही तो काटा है.

मामला भी क्या, बस इतना सा ही तो है कि एक चौराहे का नाम पीएम मोदी पर रखने से नाराज लोगों ने वृद्ध की हत्या कर दी है.

दरभंगा के सदर थाने के भदहा गांव निवासी व बहला पंचायत भाजपा अध्यक्ष तेज नारायण यादव के पिता राम चंद्र यादव (70) की गुरुवार की देर रात बाइक सवार हमलावरों ने तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी.

बीच बचाव को आए भाजपा नेता के भाई कमल यादव (20) को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

घटना का कारण भाजपा नेता द्वारा अपने गांव स्थित चौक का नाम नरेंद्र मोदी चौक रखना बताया जाता है.

इसका बगल के लुआम व बिजली गांव के राजद समर्थक एक ‘समुदाय विशेष‘ के लोग विरोध कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात बीस व पच्चीस बाइकों पर सवार लोग हथियारों के साथ नरेंद्र मोदी चौक पर पहुंचे.

ये लोग नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद व उनके नाम से गाली देने लगे. भाजपा नेता तेज नारायण यादव ने इसका विरोध किया.

मामले को गंभीर होते देख भाजपा नेता के पिता रामचंद्र यादव ने तेज नारायण को वहां से हटा दिया व विरोध करने वाले लोगों को समझाने लगे कि वह प्रधानमंत्री हैं. तुम लोग गाली क्यों दे रहे हो.

इस पर हमलावरों ने तलवार से उनके सिर पर प्रहार कर दिया. दूसरा वार उनके हाथों पर किया गया.

इसके बाद हमलावरों ने तलवार से गर्दन पर हमला किया. जिससे सिर व धड़ अलग हो गए. बीच बचाव को आए भाजपा नेता के भाई कमल यादव पर भी तलवार से हमला कर दिया गया. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Comments

comments

LEAVE A REPLY