समाज में बलात्कार की घटनाएं यकीनन कम होगी…

समाज में बलात्कार की घटनाएं यकीनन कम होगी…

जब बुज़ुर्ग युवाओं को दीर्घायु, सफल और स्वस्थ होने के साथ यह भी आशीर्वाद दें कि

मन में विपरीत के प्रति आकर्षण की सुन्दरता बनी रहे….

रिश्तों में सम्मान बना रहे और प्रेम में स्वतंत्रता बनी रहे…

बना रहे पुरुष में पुरुषत्व और नारी में उस तत्व को ग्रहण करने की क्षमता बनी रहे….

शैशव काल में दोनों शिशु बने रहे…

किशोरावस्था में देह की भिन्नता के भान के साथ, दोनों की अपनी अपनी प्रकृति बनी रहे….

युवक के लिए यौवन हो सृजनात्मक, और युवती सृजन की प्रेरणा बनी रहे…

बढ़ती उम्र के साथ ढले नहीं ज्ञान का सूर्य, और उसकी हर किरण में रोशनी भरी रहे….

तभी तो उम्र के अंतिम पड़ाव पर ये हाथ उठा रह सकेगा आशीर्वाद मुद्रा में, यह आशीर्वाद देने कि….

तन की आवश्यकताएं पूरी हो ना हो, मन में विपरीत के प्रति आकर्षण की सुन्दरता बनी रहे…. ये प्रकृति बनी रहे… मैं बना रहूँ तुम बनी रहो… और सृष्टि बनी रहे….

 

गोमय उत्पाद
हर्बल शैम्पू – 100ml – 50 rs
मुल्तानी मिट्टी चन्दन साबुन (Scruber) – 30 rs
मुल्तानी मिट्टी गुलाब साबुन (झागवाला) – 30 rs
शिकाकाई साबुन – 50 rs
नीम साबुन – 30 rs
पंचरत्न साबुन – 45rs (नीम चन्दन हल्दी शहद एलोवेरा)
बालों के लिए तेल – 100 ml – 150 rs
मंजन – 80 gm – 70 rs
Hair Powder – 150gm – 80 rs


हाथ से बनी खाद्य सामग्री
आंवला कैंडी (शहद में बनी) – 100 gm – 100 rs
आंवला मुरब्बा मिश्री में बना – 100gm – 100 rs
आंवला अचार (कोल्हू से बने सरसों तेल में) – 100 gm – 80 rs
हर्बल टी – 100 gm – 200 rs
अलसी का मुखवास – 100 gm – 100 rs
चाय मसाला – 100gm – 200 rs
सहजन पत्तियां कैल्शियम के लिए – 50 gm – 100 rs

सब्ज़ी का सूती झोला – 200 rs
सूती सेनेटरी पैड्स (use and throw) – 150 rs (5 pads, 2 liners)
गोबर का Foot Mat जो पैरों के नीचे रखकर बैठने से कई रोगों को कम करता है – 200 rs

  • माँ जीवन शैफाली – Whatsapp 9109283508

Comments

comments

LEAVE A REPLY