चाकुओं से गोदकर कर्नाटक के लोकायुक्त की हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ़्तार

बेंगलुरु. कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी पर उनके दफ्तर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया गया. हमलावर ने उनके पेट में तीन बार वार किए थे. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.

विधानसौध पुलिस ने हमलावर को घटना को अंजाम देने के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया और उससे हमले के पीछे मकसद को लेकर पूछताछ जारी है.

पेशे से बस कंडक्टर आरोपी खुद को वकील बताकर लोकायुक्त कार्यालय में घुसा था. आरोपी की पहचान तेजस शर्मा के रूप में हुई है.

आरोपी ने जब लोकायुक्त पर चाकू से हमला किया, तो यह घटना सिक्योरिटी कैमरों में कैद हो गई.

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि हमलावर ने लोकायुक्त के दफ्तर के बाहर रखे एंट्री वाले रजिस्टर में अपने आप को वकील बताया था. वह शिकायत का बहाना बनाकर अंदर गया था.

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी जैसे ही लोकायुक्त के चेंबर में घुसा, वैसे ही उसने उन पर चाकुओं से तीन बार हमला कर दिया था.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बाबत कहा, “यह लोकायुक्त की हत्या का प्रयास है. आरोपी के पास बड़ा हथियार था. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं सुरक्षा में तो चूक नहीं हुई. आरोपी के बारे में हर चीज खंगाली जाएगी.”

लोकायुक्त शेट्टी कर्नाटक हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त जज हैं. बीते साल जनवरी में उन्होंने लोकायुक्त का पदभार संभाला था. 74 वर्षीय शेट्टी फिलहाल बेंगलुरू के मल्लया अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY