खुलासा : हम सोयाबीन के नाम पर बरसों से खा रहे पाम ऑइल

सोयाबीन का तेल निकालने के मैंने खुद सैकड़ों सोयाबीन तेल निर्माताओं से बात की पर जवाब निम्न मिला –

1. आप सोयाबीन बेच दें और तेल ले लेवें.
मैंने बोला कि मेरा सोयाबीन सान्र्दीय है और इसी का तेल निकालना है.
2. यह तेल रिफाइंड करने के बाद ही खा सकते हैं.

मैंने बोला कि मुझे दवा बनानी है खाना नहीं है. ऐसे सैकडों सवाल आए जिनका मैं जवाब देता रहा.

बाद में सबने बोला कि हम तेल नहीं निकालते बस बाहर से मंगाकर रिफाइंड करते हैं.

मैं सोच में पड़ गया कि फिर सोयाबीन का तेल निकालता कौन है. बाद में मालूम हुआ कि सोयाबीन तिलहन नहीं दलहन है. सोयाबीन से तेल निकल ही नहीं सकता है.

सोयाबीन को पाउडर कर पाम आइल में डालकर तेल निकाला जाता है और दूसरी तरफ सोयाबड़ी निकलती है.

सोयाबीन तेल पूरी तरह से सोयाबीन से संपर्क कर बनाया गया पाम ऑइल है.

हो सकता है कि मुझे गलत जानकारी मिली हो पर मैं और मेरे साथ साथ हज़ारों भाई बहन सोयाबीन के साथ साथ रिफाइंड तेल भी छोड़ चुके हैं. अगर तेल निकलता है तो निकाल देवें. ऐसे मिल का पता बताने वाले को एक लाख इनाम मिलेगा.

जो भाई या बहन हमारे सोयाबीन का सामने तेल निकालने वाले मिल का पता बताकर हमारी मदद करेंगे आपका भाई उन्हें शुभ कार्य करने के लिये 100000/- रुपये देगा.

क्या ये धरा सोयाबीन के तेल निकालने के मील से खाली हो गयी है. आज देश में सोयाबीन के तेल की गंगा बह रही है और मेरे हज़ारों भाई बहन होते हुये भी एक मिल नहीं मिल रही है जो मेरे सामने मेरे सोयाबीन का तेल निकाल दे.

मेरे दोस्त के खेत से 200 किलो सोयाबिन दाना आया है. मुझे उसका तेल अपने सामने निकलवाना है. जो भी मजदूरी होगा मैं देने को तैयार हूँ. अगर किसी भाई या बहन को सोयाबीन का तेल निकालने का मिल का पता हो तो मुझे ज़रूर बतायें.

मेरा नंबर 9552211099 पर मिस कॉल दें. मैं आपके इस सहयोग के लिये सदा आभारी रहूँगा और अगर आपको बुरा ना लगे तो आधा तेल भी आप ज़िस जरूरतमंद को बोलेंगे दे दूंगा.

आपका भाई
अभय सिंह
जलगाँव
9552211099

तेल घाणी लघु गृह उद्योग फेसबुक पेज से साभार

Comments

comments

LEAVE A REPLY