कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्…. इस मंत्र को हमने अक्सर शिव मंदिरो में आरती के बाद सुना होगा. इसमें भगवान शिव को कपूर वर्ण का बताया गया है.
वर्षों से कपूर का उपयोग पूजा-पाठ, धूप-आरती में होता आया है, जो वातवरण को शुद्ध और सकारत्मक ऊर्जा से युक्त बनाता है. लेकिन कटते पेड़ो और अधिक लाभ की लालसा ने असली कपूर को दुर्लभ बना दिया है.
आज अधिकांश कपूर केमिकल्स युक्त है. कपूर एक विशालकाय, बहुवर्षायु लगभग सदाबहार वृक्ष है. इसका वृक्ष एशिया के विभिन्न भागों में पाया जाता है. भारत, श्रीलंका, चीन, जापान, मलेशिया, कोरिया, ताइवान, इन्डोनेशिया आदि देशों में बहुतायत पाया जाता है.
अन्य देशों में भी यहीं से ले जाया गया है. कपूर का वृक्ष 50 से 100 फीट से भी ऊँचे आकार का पाया जाता है. इसके सुन्दर अति सुगन्धित पुष्प और मनमोहक फल तथा पत्तियाँ बरबस ही अपनी ओर आकृष्ट करते हैं. यही कारण है कि कहीं-कहीं इसे श्रृंगारिक वृक्ष के रुप में भी अपनाया गया है.
पत्तियाँ बड़ी सुन्दर, चिकनी, मोमी, लालीमायुक्त हरापन लिए होती हैं. वसन्त ऋतु में छोटे-छोटे अति सुगन्धित फूल लगते हैं. इसके फल भी बड़े मोहक होते हैं.
कपूर वृक्ष की लकड़ियाँ सुन्दर फर्नीचर के काम में भी लायी जाती हैं, जो काफी मजबूत और टिकाऊ होती हैं. प्रौढ़ पौधे से प्राप्त लकड़ियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर, तेज ताप पर उबाला जाता है. फिर वाष्पीकरण और शीतलीकरण विधि से रवादार कपूर का (crystalline substance )निर्माण होता है.
इसके अतिरिक्त भी अन्य-अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग विधियों से भी कपूर पेड़ो से प्राप्त होता है. इसके अलावा अर्क और तेल भी बनाया जाता है. जिसका प्रयोग प्रसाधन एवं औषधी कार्यों में बहुतायत होता है.
आयुर्वेद में इसके अनेक औषधीय प्रयोगों का वर्णन है, अंग्रेजी और होमियोपैथी दवाइयों में भी कपूर का प्रयोग होता है. यह शीतवीर्य है, यानी तासीर इसकी ठंडी है.
भारतीय कर्मकांड और तन्त्र में तो कपूर रसाबसा है ही, कपूर की कज्जली और गौघृत से काजल भी बनाया जाता है जो बड़ा गुणकारी होता है.
नोट- आज जो कपूर बाजार में उपलब्ध है वो अधिकांशतः केमिकल युक्त ही मिलता हैं, जिसका औषधीय गुण शून्य है.
कपूर का पेड़ कहा मिलेगा