नई पीढ़ी ने यदि धोबियों को नदियों-तालाबों के किनारे पत्थर पर पटक पटक कर कपड़ा धोते हुए नहीं देखा हो तो आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगभग डेढ़ घण्टे का भाषण जरूर देखें सुने.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कुकर्मों के महाग्रन्थ के एक-एक पन्ने को खोलकर कांग्रेस को नदियों तालाबों के किनारे पत्थर पर पटक पटक कर कपड़ा धोने वाले उस धोबी से भी बहुत ज्यादा बेरहमी और ताकत से पटक पटक कर लोकसभा में धोया है.
उस धुलाई का केवल एक उदाहरण : जो LED बल्ब जिस कम्पनी से मोदी सरकार 40 रूपए प्रति बल्ब की दर से खरीद रही है, उसी LED बल्ब को कांग्रेसी यूपीए सरकार उसी कम्पनी से 350 रूपए में खरीदा करती थी…!!!!
ध्यान रहे कि यह आरोप किसी बौरहे द्वारा किसी सड़क या चुनावी सभा में नहीं लगाया गया है बल्कि यह दस्तावेज़ी तथ्य देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की संसद में देश के सामने रखा गया है. ऐसे दर्जनों उदाहरण प्रधानमंत्री ने आज देश के सामने रखे हैं.