पद्मावत पर बैन : मलेशिया क्या कोई हिन्दू राष्ट्र है?

सब जानते है कि नहीं, बिल्कुल भी नहीं, मलेशिया नहीं है हिन्दू राष्ट्र.

बल्कि मलेशिया तो मुस्लिम बहुल राष्ट्र है जिसका इस्लाम राष्ट्रीय धर्म है. वहां लगभग 62% लोग मुस्लिम है और हिन्दू करीब 6.3% है.

इसके बाद भी मलेशिया में संजय भंसाली की ‘पद्मावत’ को बैन कर दिया गया है.

मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने इस विवादित फ़िल्म को, ‘नॉट रेलेवेंट’ (अप्रसांगिक) टिप्पणी के साथ, ‘नॉट एप्रूव्ड लिस्ट’ (अस्वीकृत श्रेणी) में डाल दिया है.

मलेशिया की सेंसर बोर्ड की ‘नॉट रेलेवेन्ट’ टिप्पणी का आशय यह होता है ‘यह फ़िल्म समाज में, समुदायों के बीच घृणा व असहजता फैलायगी.

62% मुस्लिमों का इस्लामिक राष्ट्र मलेशिया यह समझता है लेकिन भारत की धर्मनिर्पेक्षता नहीं समझती है.

यहां तो सेंसर बोर्ड से लेकर सर्वोच्च न्यायलय तक, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सब बेचने और बिकने को तैयार है.

आखिर यह भी तो अभिव्यक्ति की उनकी स्वतंत्रता है, भले ही भारत और उसके हिन्दू का मान लोगों के उपहास और कटाक्ष की ज्वाला में जले तो जले.

Comments

comments

LEAVE A REPLY