महाराष्ट्र में हुआ उपद्रव 2019 चुनाव के लिए तैयारी का पहला ट्रेलर था…
अभी कुछ भी नहीं हुआ है… अभी कई जगह ऐसे ही आग लगाएगा विपक्ष…
कांग्रेस और उसके पिट्ठू वामपंथी इस सब के अगुवा बने हुए है…
वामपंथी जिग्नेश मेवाणी जो अब विधायक बन चुका है वो इस सब में चेहरा बना के आगे रखा जाएगा…
बाकी पूरा वामपंथी गिरोह अपने आका कांग्रेस के इशारे पर इन घटनाओं को अंजाम देंगे…
माँ की चिता पर खिचड़ी बना कर खाना वामपंथियों से अच्छा कोई नहीं कर सकता…
किसी वामपंथी ने अपनी एक किताब में लिखा था ‘वामपंथी पार्टियों और डोम में कोई फर्क नहीं होता…’
गलत था वो वामपंथी… बचा ले गया वामपंथियों को… वामपंथी गिद्ध से भी गई गुजरी कौम है…
गिद्ध लाश खाता है… लेकिन वामपंथी लाश बनाते है, उसका जुलूस निकालते हैं, फिर उस पर अपना पकवान पकाते हैं…
अभी दो-चार लोगों को ये रोहित वेमुल्ला और गौरी लंकेश की गति को भेजेंगे, फिर उसके बाद और उपद्रव करेंगे… गौरी लंकेश का गोद लिया बेटा है जिग्नेश मेवाणी…
वामपंथियों और कांग्रेस के इस काम में अरब और वेटिकन का चंदा, भारत में मौजूद ISI के स्लीपर सेल काम पर लगाए जा चुके हैं…
जोलहा तो महा मूर्ख कौम है… उसको 70 साल से कांग्रेस ने बेवक़ूफ़ बना के रखा हुआ है और आगे भी ये मूर्खत्व की नई नई सीढ़ियाँ चढ़ेंगे ही… इसमें कोई दो राय नहीं…
इस सब में सबसे ज्यादा दलित, आदिवासी, पिछड़े लोगों को सांसद, राज्यपाल, राष्ट्रपति और विधायक भेजने वाली भाजपा के ये सब गण मान्य लोग बेकार ही साबित हो रहे हैं जो कि अपने लोगों को अपनी तरफ नहीं रख पा रहे हैं…
लेकिन एक दूसरा पक्ष यह है कि भाजपा फिलहाल वामपंथियों और कांग्रेस के घटिया तौर-तरीकों को नहीं अपना रही है… ये संतोषजनक बात है…
किसी भी हालत में इन देशद्रोही ताकतों को मज़बूत नहीं होने देना है… इनकी चाहत को दफ़न करना है…
इसके लिए हर हाल में मोदी सरकार का समर्थन, हर सूरत में करिये… अपनी सरकार पर भरोसा बना के रखिए…
2018 में आने वाले चुनावों में हर बात को भूलकर हर जगह भाजपा सरकार बनवाने का संकल्प लीजिए…
किसी भी राज्य में भाजपा का हारना माने अब केंद्र की मोदी सरकार को कमज़ोर करना है… हर तरफ से इन देश तोड़क, समाज तोड़क ताकतों के खिलाफ खड़े हो जाइये…