1990 में अमेरिका पर्वतीय क्षेत्र ऑरेगन के मिकी बेसिन की झील सूख गई थी. झील सूखने के बाद उसका तला (बेडरॉक) दिखाई देने लगा था. लगभग आधा किलोमीटर दायरे में फैला ठोस पत्थर का तल. ये एक निर्जन क्षेत्र है. नियमित पायलट बिल मिलर एक दिन इदोहो राज्य की सीमा से उड़ान भरते हैं. जब वे इस आधा किलोमीटर क्षेत्र के ऊपर से गुज़रते हैं तो एक प्राचीन सत्य उनके सामने उद्घाटित होता है.
आधा किलोमीटर के ठोस बेडरॉक में बनी हुई ज्यामितीय आकृति उन्हें हैरत में डाल देती है. खबर आग की तरह फैलती है. खोजी पहुँचने लगते हैं. जानकारियां बाहर आने लगती हैं. हिन्दू संस्कृति और तंत्र विज्ञान का एक जानकार बताता है कि ये विशाल ज्यामितिय आकृति दरअसल एक श्रीयंत्र है.
1990 का साल. न इंटरनेट न स्मार्ट फोन. खबर को फैलने में वक्त लगा. इतने में सरकार सक्रिय हो गई. उस वक्त अमेरिका में जॉर्ज बुश राष्ट्रपति थे. आधा किमी के पथरीले बेडरॉक को नष्ट करना कोई आसान काम नहीं होता. इसे नष्ट करने के बजाय दूसरा तरीका अपनाया गया. इस क्षेत्र पर मिट्टी और मलबा डाला गया. ये काम सन 2000 आते-आते कर लिया गया था. इसके बाद भी उस महान कलाकृति के कई चिन्ह बचे रह गए थे जो गूगल अर्थ से देखे जा सकते थे.
मैंने 2015 में काफी माथापच्ची के बाद इन चिन्हों को रेखांकित कर लिया था. 2017 आते-आते वे चिन्ह भी विलीन हो गए. अब वहां टायरों के निशान बताते हैं कि इस क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है. इस मिशन के साथ-साथ एक और मिशन ‘क्लीन’ जारी था. इंटरनेट पर इसे लेकर जारी (1999-2005) फोटो और वीडियो हटा दिए गए. सिर्फ वही लेख रहने दिए गए जिन्हे पढ़कर ये श्रीयंत्र एक अफवाह ही प्रतीत हो.
ये काम झील के पथरीले तल में तीन इंच की बारीक खुदाई करके किया गया था. बेडरॉक में खुदाई करके अचूक ज्यामितीय आकृति बनाना कितना दुष्कर हो सकता है ये इस व्यवसाय से जुड़े लोग बखूबी जानते हैं. ड्रिलिंग मशीन लगातार कंपन करती है.. ऐसी स्थिति में ज्यामितीय आकार कैसे खिंचा गया होगा, किसने खींचा होगा. क्या तरीका होगा, क्या विज्ञान होगा. शातिराना ढंग से इस पूरे मामले को ‘कवरअप’ कर लिया गया. एक अद्भुत प्राचीन शिल्पकृति मलबे के नीचे दबा दी गई.
पहला फोटो जो ‘ऑपरेशन क्लीन’ से बचने में कामयाब रहा. इस फोटो में आप उस शिल्पकृति की भव्यता और अचूकता का अनुमान लगा सकते हैं.
कहानी यहाँ ख़त्म नहीं होती. सेटेलाइट फोटो 2015 में लिए गए थे, इन्हें काफी एन्हेंसड करने के बाद कुछ चिन्ह दिखाई दिए, जो आप भी देख सकते हैं. बेडरॉक पर ड्रिलिंग कैसे होती है इसका नमूना भी फोटो में है.