कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार राहुल गाँधी शुद्ध सनातनी हिन्दू ब्राह्मण हैं.
जिसकी न माँ हिन्दू, न दादा हिन्दू तो भाई, राहुल गाँधी कैसे हो गए शुद्ध सनातनी हिन्दू और ब्राह्मण भी?
फिरोज गाँधी को महात्मा गाँधी ने ब्राह्मण कब बनाया और किस विधि से… अखिलेश प्रताप सिंह बता सकते हैं क्या?
महात्मा गाँधी खुद ब्राह्मण नहीं थे इसलिए अपना सरनेम दे कर भी फिरोज गाँधी को ब्राह्मण तो बना ही नहीं सकते थे.
इन्दिरा गाँधी दुर्घटनावश हिन्दू बने पिता की बेटी थीं… पर अभी तक कानूनी या सामाजिक नियम यही रहा है कि धर्म या जाति पिता की ही होती है…
माता की जाति या धर्म के आगे बढ़ने की परम्परा होती तो नरगिस और सुनील दत्त का बेटा संजय नहीं सलीम होता…
और शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी का बेटा सैफ न होकर सुरेश होता… और तो और करीना और सैफ के बेटा भी तैमूर हुआ, तीर्थ नहीं.
इंदिरा-फिरोज के बेटे राजीव तो हुए पर ब्राह्मण तो किसी भी स्थिति में नहीं हुए… हिन्दू भी ऐसे थे जिनको कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनना पड़ा था.
ऐसे हिन्दू राजीव और ईसाई सोनिया के पुत्र राहुल को शुद्ध सनातनी हिन्दू ब्राह्मण किस फॉर्मूला से अखिलेश प्रताप सिंह ने बनाया… किसी को पता हो तो बता दें प्लीज़.