कुश्ती पहलवानी में वो पहलवान सबसे होशियार माना जाता है जो सामने वाले को उसी के दांव पे पटक दे…
आज सुबह से ही कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी की स्पीच सुन हँस हँस के लोट पोट होते रहे…
राहुल बाबा आलू डाल के मुंह से सोना निकालते रहे… सोशल मीडिया में राहुल बाबा ही छाए रहे…
शाम को हक़ीक़त सामने आई कि दरअसल ये आलू से सोना बनाने का जुमला वो मोदी जी पे छोड़ रहे थे…
उनकी पूरी स्पीच सुनिए जिसमें वो मोदी जी पे आरोप लगा रहे हैं कि मोदी ने ऐसा कहा था कि ऐसी मशीन बनाऊंगा जिसमे पीछे से आलू डालो तो आगे से सोना निकलेगा…
अगर मोदी जी ने ऐसा सचमुच कहा होता तो जो मज़ाक आज युवराज राहुल बाबा का बन रहा है, वो मोदी जी का बनता…
आज जैसे राहुल बाबा की आलू से सोना बनाती video शेयर हो रही है वैसे ही मोदी जी की हुई होती…
पर मोदी जी ने कभी ऐसा कोई वक्तव्य नहीं दिया, ऐसा बोलते हुए उनका कोई वीडियो नहीं है…
अगर होता तो विरोधी उनकी भी ऐसे ही लिहाडी लेते जैसी आज राहुल बाबा की ली जा रही है…
पर दांव उल्टा पड़ गया… राहुल बाबा ने मोदी पे अनाप शनाप अनर्गल आरोप लगाया और सोशल मीडिया ने उन्ही का आरोप उन्ही के चेहरे पे पोत दिया…
अब आप देते रहिये सफाई… किस किस को सफाई देंगे? आपने जो आरोप मोदी पे लगाया वो खुद आपके ही मुंह पे चिपक गया.
मोदी पे आरोप लगाना था तो आपको ऐसा बोलते हुए उनका वीडियो… बेशक़ edited ही सही, दिखाना चाहिए था… आपका अनर्गल आरोप खुद आपके चेहरे पे ही चिपक गया… अब आप छुड़ाते रहिए.
कांग्रेस को बहुत गर्व था कि भाजपा उस से लड़ने की हिम्मत तो जुटा लेगी पर कमीनापन कहां से लाएगी???
राहुल बाबा… सोशल मीडिया कमीनेपन में, झूठे अनर्गल आरोप लगाने में कांग्रेस का भी बाप है… समझे?
ऐ कांग्रेसियों… हमारे बराबर कमीनापन कहां से लाओगे???