तो देवियों और सज्जनों… एक बार फिर से हम हाज़िर हैं देश दुनिया की ताज़ा तरीन घटनाओं के साथ… तो साहब पहला मामला सीधे कर्नाटक से हैं जहाँ कुछ महा-कुटिल अपने सारे काम धंधे छोड़ के टीपू सुलतान की जयन्ती मनाने पे तुले हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि ऐसा आईडिया उन्हें देता कौन है?
ऊपर से कर्नाटक सरकार ने टीपू सुलतान की जयन्ती समारोह में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को भी न्योता दे दिया. अब हेगड़े ठहरे पक्के संघी आदमी. उन्होंने साफ़ मना करते हुए कह दिया कि कर्नाटक सरकार की इस बेवकूफी में मेरी कोई भागीदारी नहीं होगी. उलटे उन्होंने टीपू को एक बर्बर कट्टर इस्लामिक शासक करार दे दिया.
खी खी खी खी. हम तो पहिले से ही जानते थे… ”इ तो साला होना ही था“. खैर अगली खबर पे चलते हैं. मामला कश्मीर से हैं. यहाँ आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सेना से कहा है कि ऐसे थोड़े ही होता है… मतलब कि कितनी मेहनत लगती है एक कमांडर बनाने में और तुम लोग ससुरे दस दिन भी उसे ज़िन्दा नहीं रहने देते… अब 6 महिना में 10 कमांडर बदल चुके है हम लोग… अबे, स्टेबिलिटी नाम का भी कोई चीज़ होती है की नहीं?…
बात ये है कि सेना ने इन दिनों घाटी में जोर शोर से आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम शुरू कर दिया है. अलगावदियों को NIA और इनकम टैक्स वालों ने चापा हुआ है… गिलानी और मीर वाइज़ से घंटों पूछ ताछ हो रही है… बताओ हरामखोरों, तुम्हारे अकाउंट में इतना पैसा कहाँ से आया???
बेचारे अलगाववादी NIA और इनकम टैक्स वालों से ही उलझे हैं… तो पत्थरबाजों को पत्थर मारने का पैसा कौन देगा… उधर सेना रोज़ दो-चार आतंकियों को 72 हूरों के पास भेज रही है… खैर ये सब तो कश्मीर में प्रतिदिन की ब्रेकिंग न्यूज़ है… आप अगली खबर पे चलिए…
कांग्रेस पार्टी में आने वाले समय में बदलाव के आसार दिखने लगे हैं… सुना है युवराज राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले हैं… वैसे राहुल बाबा वही राहुल बाबा हैं जिन्होंने कहा था कि लोग मंदिर लड़की छेड़ने जाते हैं… लेकिन अब तो खुद कभी केदारनाथ तो कभी गुरूद्वारे में भटक रहे हैं… वैसे जो भी हो भाजपा कितना भी राहुल बाबा को गरिया ले लेकिन उन्हें राहुल बाबा से बढ़िया और समर्पित भाजपा प्रचारक ढूंढे से भी नहीं मिलेगा… आइये अब अगली खबर पे चलते हैं…
दीपावली पे योगी जी ने अयोध्या को स्वर्ग बना दिया और डेढ़ लाख तेल के दीये सरयु के तट पर जलाये… अब मज़े की बात ये है कि दीये जले अयोध्या में लेकिन धुंआ दिल्ली और लखनऊ से निकल रहा था…
मियां अकलेश जादो ने कहा कि अबे 12 हज़ार लीटर सरसों का तेल दीया जलाने में वेस्ट हो गया… इतने तेल में तो हमारा मैनपुरी इटावा… सैफई का लोग 10 दिन मुर्गा तल कर के खाता… योगी जी ने जनता के पईसे को वेस्ट किया है… हमारा मसाजवाद इसकी कड़ी निंदा करता है.
वैसे बताते चलें कि अकलेश जादो वही है जिन्होंने सैफई उत्सव में रंडी नाच करवाया था और अपने बापू के हैप्पी बर्थडे में 70 लाख की बग्घी की सवारी निकाली थी… खैर ये सब तो समाजवाद के लिए रोज़ की बात है… जबसे मार्क्स का जन्म हुआ है तब से ये समाजवादी सिर्फ रोते ही रहे हैं… इसके अलावा इन्हें कुछ नहीं आता… अगली खबर पे चलिए…
मोदी जी ने अपनी दीपावली हर साल की तरह बॉर्डर पर सेना के साथ मनाई… और वहां भी सैनिकों से वन्दे मातरम के नारे लगवा दिए… ऊपर से मोदी जी टॉम क्रूज़ वाला काला चश्मा और आर्मी वाली जैकेट पहन के एक दम हॉलीवुड के किसी हीरो का जैसे लग रहे थे… कांग्रेसियों को को तो विरोध करने के नाम पर कुछ न कुछ चाहिए तो कहा कि मोदी ने काला चश्मा क्यों लगाया है… मतलब कि हद बकबकाने की यार… ये दर लतखोर लोग मोदी जी के सूट-बूट, चश्मे से आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं.
उधर ओपिनियन पोल आ रहा है कि हिमाचल और गुजरात में भाजपा पूरे बाजे गाजे के साथ आ रही है. अगर ऐसा होता है तो मै कहूँगा कि इस हार के बाद राहुल बाबा को शादी ब्याह कर के कही सैटल हो ही जाना चाहिए…
खैर अगली अंतरराष्ट्रीय खबर पे चलते हैं. नॉर्थ कोरिया वाले पगला ने अमेरिका को धमकी दी है कि बेटा परमाणु बम हमरे पास भी है… एतना बम मारेंगे कि न्यू यॉर्क और लास वेगास खोजने से भी नहीं मिलेगा… डॉनल्ड ट्रम्प ने किम की इस धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने सीआईए वालों को इस बात की जांच करने को कहा है कि इतनी उच्च क्वालिटी की चरस इस पागल को कौन सप्लाई करता है.
खैर देश दुनिया की खबर कुछ ज्यादा ही लम्बी हो गयी है… जल्द मिलंगे फिर से देश दुनिया की ताज़ातरीन घटनाओं के साथ. ..तब तक के लिए जय राम… कुछ छूट रहा होगा तो बताइयेगा.