यहूदियों के कृषि उत्सव सुकोत को लोग सामूहिक रूप से घर से बाहर सजी झोपड़ी में मनाते हैं. हालांकि, आप यह नहीं समझें कि झोपड़ी साधारण होगी. यह झोपड़ी राजसी ठाट-बाट की तरह सजी भी हो सकती है.
योम किप्पुर के समापन के ठीक बाद, पूरे इजरायल में हथौड़े की आवाज गूंजने लगती है, जिसका मतलब होता है कि अस्थायी झोपड़ी सुकौत का निर्माण हो रहा है.
इस साल यह पर्व 4 अक्टूबर से शुरू होगा और 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस पर्व पर न सिर्फ इजरायली, बल्कि बड़े स्तर पर पर्यटक भी घर से बाहर मनाए जाने वाले इस पर्व का आनंद उठाते हैं.
इस दौरान वे छत से लटकते सितारों से सजी-सजाई झोपड़ी में भोजन का आनंद लेते हैं और बाइबिल की परंपरा के अनुसार बेहतर कृषि के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए त्योहार मनाते हैं. परंपरा के अनुसार लोग सुकौत को पोस्टर, कागज से बनी लड़ियों, रंगीन रोशनी, सितारों और फलों से सजाते हैं.
– इजरायल हिंदी में से साभार