नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में AIIMS अस्पताल की आधारशिला रखी. यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का निर्वाचन क्षेत्र भी है. इसके साथ ही, बीजेपी इस राज्य में अपना प्रचार अभियान तेज कर सकती है. इस दौरान पीएम के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.
हिमाचल प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बहरहाल, इस चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अलग-अलग नेता सीएम पद के लिए अपनी आकांक्षा भी पेश कर रहे हैं. पार्टी भी फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करने को लेकर उत्सुक है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के अनुसार बिलासपुर में AIIMS की स्थापना हेल्थ सेक्टर में एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सूची में मील का पत्थर है. वह पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा से राज्य में हैं और प्रधानमंत्री की रैली को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए हर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं.