Abdominal Obesity : 6 min के वीडियो में जानिए पेट के मोटापे के विषय में

स्वास्थ्य जागरूकता के मिशन में हमेशा साथ देते मित्रों के साथ एवं हम सबके इन प्रयासों का कोई मोल नहीं यदि आपको एवं औरों को यह कार्य उपयोगी न लगे. दरअसल मैं एक निमित्त मात्र हूँ इससे अधिक नहीं, स्वास्थ्य, सफ़ाई जागरूकता हम सबके मिले जुले प्रयासों से ही संभव है. मीडिया हाउस, सरकारें, सेलिब्रिटी भी देश के स्वास्थ्य प्रयासों में तेज़ी लायेंगी यदि जनता का यह प्राथमिक मुद्दा बनेगा.

हमारे सम्माननीय PM स्वयं सफाई के लिए सैकड़ों बार छोटे छोटे सहयोग बड़े से बड़े मंचों से माँगते रहते हैं. क्योंकि इसका महत्त्व कितना है देश की तरक्क़ी में उन्हें बताया गया होगा. सफाई करने वाले को उन्होंने भी सबसे बड़ा देशभक्त कहा, उससे कहीं बड़ा जो वंदे मातरम तो कहता हो लेकिन गन्दगी करता हो. लेकिन जनता उनके इस आव्हान में बहुत कम साथ देती है जो कि एक आवाज़ पर होना चाहिए था.

स्वास्थ्य वीडियो उपयोगी लगे तो अवश्य शेयर करें अथवा अपने किसी प्रियजन को कॉमेंट बॉक्स में मेंशन कर इन प्रयासों से जोड़ें.

यह वीडियो अन्य सभी स्वास्थ्य वीडियो के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के यूट्यूब चैनल पर भी है जिसे आप subscribe कर सकते हैं.

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY