शैलेन्द्र जन्मोत्सव : तुम जो हमारे मीत ना होते, गीत ये मेरे गीत ना होते

शैलेन्द्र हिन्दी के एक प्रमुख गीतकार थे. जन्म रावलपिंडी में और देहान्त मुम्बई में हुआ. इन्होंने राज कपूर के साथ बहुत काम किया. शैलेन्द्र हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के भी एक प्रमुख गीतकार थे.

तुम जो हमारे मीत न होते, गीत ये मेरे गीत न होते
हँसके जो तुम ये रंग न भरते, ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब न होते
तुम जो हमारे …

तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं,
तुम जो न सुनते क्यों गाता मैं
बेबस घुटकर रह जाता मैं
तुम जो हमारे …

सूनी डगर का एक सितारा
सूनी डगर का एक सितारा
झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा
तुम जो हमारे …

जी करता है उड़ कर आऊँ,
जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे …

Comments

comments

LEAVE A REPLY