नई दिल्ली. भाजपा नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने राम रहीम का समर्थन करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा हिंदू विराट लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. स्वामी का कहना है कि विराट हिंदुओं को घेरने का मीडियाई शोर एक खतरा बन गया है. अपने इस ट्वीट में स्वामी ने कांची शंकराचार्य मर्डर केस, योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ झूठा आरोप, श्री श्री रविशंकर के खिलाफ दर्ज हुए केस का जिक्र भी किया.
वहीं उनके इस ट्वीट को मेन स्ट्रीम मीडिया, बाबा गुरमीत राम रहीम के समर्थन के तौर पर देख रहा है. इस बारे में सभी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बाद एक और भाजपा नेता डॉ स्वामी गुरमीत राम रहीम के बचाव में आ गए हैं.
Kanchi Shankaracharya murder case, false cases against Baba Ramdev, Sri Sri, and the media cacophony to frame every virat Hindu is a threat
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 26, 2017
Does anybody remember Sukanya gang rape in Amethi on December 5, 2006 ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 26, 2017
बता दें कि साक्षी महाराज ने राम रहीम के समर्थन करते हुए कहा था कि भारत की संस्कृति को बदनाम करने की साजिश हो रही है. साक्षी महाराज ने कहा कि राम रहीम पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, लेकिन उनके पीछे करोड़ों लोग खड़े हैं उनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है.
Congis prostrate when pedophiles occupy Churches.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 26, 2017
उन्होंने कहा था कि अगर इससे भी बड़ी कोई वारदात होती है तो इसके लिए सिर्फ डेरा के समर्थक ही जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि अदालत भी जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से भारतीय संस्कृति को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
साक्षी महाराज ने कहा कि साधु संन्यासियों को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की अस्मिता खतरे में है इसलिए साजिश रची जा रही है.
Vatican Congi paid tweets to link with Ravan Rahim my tweet berating the foisting on Hindu spiritual gurus false cases has miserably failed.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 26, 2017
A new threat to Sadhus: Politicians& ashramites wanting to grab Ashram wealth by sending the Swamijis to jail. Sadhus must groom successors
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 25, 2017
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि 25 अगस्त को हुई हिंसा की घटना बेहद दुखदायी और निंदनीय है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस हिंसा की निंदा करता हूं और सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पूरी घटना पर लगातार निगरानी रख रहे हैं, और राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार और गृह सचिव से बात की है. पीएम ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगातार काम कर माहौल को सामान्य बनाएं.