नदी अभियान : 2030 में प्यास से मरना नहीं चाहते तो मिस्ड कॉल दीजिये 80009 80009 पर

हमारी नदियाँ तेज़ी से सूख रही हैं

गंगा, कृष्णा, नर्मदा, कावेरी – हमारी महान नदियों में से कई नदियाँ तेजी से घट रही हैं. अगर हमने इन्हें बचाने के लिए अभी कदम नहीं उठाये, तो जो विरासत हम अगली पीढ़ी को सौपेंगे वो संघर्ष और अभाव से भरी होगी. इन नदियों ने हजारों सालों तक हमारा पोषण किया है. अब समय आ गया है कि हम उन्हें पोषित करें और फिर से स्वस्थ बनाएं.

नदियों को कैसे बचाएं?

भारत की नदियों को फिर से जीवंत करने का सबसे आसान उपाय है – नदी के दोनों ओर कम-से-कम एक किलोमीटर की चौड़ाई में पेड़ लगाना. अगर सरकारी भूमि है तो जंगल लगाएं जाएं और कृषि भूमि पर फलों के पेड़ लगाए जाएं. इससे यह सुनिश्चित होगा कि मिट्टी नम रहेगी, और पूरे साल मिट्टी से नदियों तक पानी पहुंचता रहेगा. इससे बाढ़, सूखा और मिट्टी की कमी भी कम हो जाएगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी.

नदी स्तुति

भारतम् महाभारतम्
गंगा नर्मदा पुण्य तीर्थम्
सिंधु सरस्वती कावेरी
जीवन कारण मूल तत्वम्
नदी राष्ट्रस्य महाअमृतम्..
भारतम्..

इस नदी स्‍तुति की रचना इसलिये की गई है कि हम अपनी नदियों के प्रति गर्व का अनुभव करें तथा सभी को जागरूक करें कि हमारी नदियां तेजी से सूख रही हैं, जिससे हम अपनी नदियों को बचाने के कार्य को शीघ्रता से कर सकें.

भारत की नदियों ने हज़ारों सालों से हमारा पोषण किया है, आज उनमें जल स्‍तर बड़ी तेजी से घटता जा रहा है. आजादी के बाद से, औसतन सभी प्रमुख नदियों का जलस्‍तर लगभग 40% तक घट गया है. इन नदियों ने हजारों सालों से हमें गले लगाया है और हमारा पालन-पोषण किया है. अब समय आ गया है कि हम नदियों को गले लगाएं और उनका पोषण करें. क्योंकि हमारे देश की महानता इसकी महान नदियों पर निर्भर करता है.

अर्थ: भारत की पुण्‍य भूमि में गंगा, नर्मदा, सिंधु, सरस्‍वती, कावेरी जैसी कई नदियां बहती हैं. इन नदियों का जल पवित्र है. इन नदियों के किनारे ही हमारा देश फला-फूला है. हमने इन नदियों को जल के स्रोत के रूप में नहीं देखा, बल्कि हमने इनको देवी-देवताओं की तरह पूजा है. जीवन को गढ़ने वाले मूल तत्‍व – ये नदियां ही हैं. ये भारत के लिए महाअमृत के समान हैं.

सद्‌गुरु खुद गाड़ी चलाकर कन्‍याकुमारी से हिमालय तक की यात्रा करेंगे. यह नदी अभियान 16 राज्यों से गुजरेगा जहां बड़े समारोह आयोजित किए जाएंगे ताकि पूरे देश में यह जागरूकता पैदा की जा सके कि हमारी नदियां मर रही हैं.

इस नदी अभियान में अपना योगदान दें. 80009 80009 पर मिस्ड कॉल करें.

ज्यादा जानकारी के लिए – http://RallyforRivers.org

मिलें अकबर और बीरबल से 2017 में! सुनें भारत की सूखती नदियों के बारे में बीरबल अकबर को क्या समझा रहे हैं. सदा की तरह, अकबर बीरबल की बात से पूरी तरह से राजी हो गए हैं!

#rallyforrivers सद्‌गुरु BBC Earth Sadhguru Hindi #ganga #गंगा #नर्मदा #narmada #gangabachao #savewater #saveearth #india #environment

– साभार सद्गुरु (ईशा फाउंडेशन)

Comments

comments

LEAVE A REPLY