अलविदा Marian Diamond : मस्तिष्क विज्ञान की महान वैज्ञानिक

90 वर्ष की आयु की महान मस्तिष्क वैज्ञानिक, जिन्होंने अलबर्ट आईन्स्टीन के सुरक्षित दिमाग पर अध्ययन करके पता लगाया था कि उनका मस्तिष्क विलक्षण क्यों था. डॉ मेरिअन डायमण्ड 25 जुलाई को इस दुनिया से विदा हो गईं. वर्तमान में वह युनीवर्सिटी आफ केलीफोर्निया में मानद प्रध्यापक थीं.

डॉ मेरिअन ने सबसे पहिले यह सिद्ध करके दिखाया था कि किसी भी उम्र में मस्तिष्क की नई चीजे सीखने की काबिलियत में इजाफा किया जा सकता है. उन्होंने चिकित्सा विज्ञान में यह सिद्ध करके प्रमाणित किया कि “सकारात्मक विचारों से” मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

एक महान न्युरालॉजिस्ट और श्रेष्ट शिक्षिका को भाव भीनी श्रृध्दांजलि ।।। ॐ शान्ति ॐ ।।।

Comments

comments

LEAVE A REPLY