पाचुनकर की परचून : विपक्षी राजनैतिक दल नहीं, दलदल है, तो कमल खिलना तय है!

फेसबुक को हुआ अरबों डॉलर का नुकसान: जुकरबर्ग की बीवी ने डाँटा फालतू काम छोड़ो और फेसबुक पर ध्यान दो.

सुनो, भले ही सैकड़ों सुस्त फेस्बुकिये छूट जाये पर गलती से भी कोई सक्रिय फेसबुकिया अनफ्रेंड नहीं होना चाहिये.

आज कल किसी के घर जाओ और वो आपसे कहे कि वाई-फाई का पासवर्ड बताऊँ? तो ये डिजीटल नाश्ता कहलाता है, फिर भले ही चाय का न पूछे तो भी चलता है.

हर मौके पर पहनने के लिये अलग जूते रखने वाले बच्चों, हमने तो वो दौर भी देखा है जब घर का कोई सदस्य इसलिये चाह कर भी बाहर नहीं जा सकता था क्योंकि उसकी चप्पल परिवार का कोई दूसरा सदस्य पहन कर गया है.

बस अब कपिल मिश्रा को केजरीवाल पर “मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली” ये ही आरोप लगाना रह गया है…

कम ही लोग जानते है कि “लिव इन रिलेशनशीप” का जन्मदाता और घड़ी डिटरजेन्ट का मालिक एक ही है.

वैसे तो मीरा कुमार के साथ 17 राजनैतिक दल है पर ये दल कम और दलदल ज्यादा है तो कमल खिलना तय है…

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के गुजरात में चुनाव न लड़ने के निर्णय पर पुर्नविचार करने को कहा है और कहा है जमानत राशि में कुछ डिस्काउंट भी दे सकते हैं.

जब आप कुंआरे रहते हैं तो अपनी सैलेरी में से माता, पिता, भाई, बहन, भांजे-भतीजे, दोस्तों आदि को पैसे देते हो फिर आपकी शादी हो जाती है और सारी सैलेरी बीवी को देना पड़ती है. यही #GST है…

कपड़े धोते समय जेब से निकलने वाले पैसे को रखने पर घरवाली पर मनी लौन्डरिंग का केस बनता है क्या..

Comments

comments

LEAVE A REPLY