देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही केंद्र सरकार : कांग्रेस

भुवनेश्वर. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है और भाजपा को सबसे बड़ा गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) बताया.

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अनिल शास्त्री ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘एनडीए के शासनकाल में हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है क्योंकि भाजपा देश की सबसे बड़ी एनपीए बन गई है. आर्थिक वृद्धि में काफी कमी आई है जो मुख्यत: नोटबंदी से हुई है. जनवरी-मार्च के दौरान जीडीपी 6.1 फीसदी रही.’

राजग सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर ‘मोदी उत्सव’ और ‘सबका साथ सबका विकास’ का आयोजन करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए शास्त्री ने कहा कि सभी मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार के पास उत्सव मनाने के लिए कुछ नहीं है.

नोटबंदी को ‘भयंकर गलती’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों की आजीविका छिन गई और नोटबंदी के सात महीने बाद भी भाजपा सरकार नहीं बता सकती कि कितना काला धन पाया गया और कितने फर्जी नोटों का पता चला.

उन्होंने कहा कि उद्योगों का सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) मार्च 2016 में 10.7 फीसदी था, जो मार्च 2017 में घटकर 3.8 फीसदी रह गया है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY