श्रीनगर. सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बाकी आतंकियों की तलाश जारी है.
बुधवार को सेना के एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है.’
सेना की कार्रवाई के बाद भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घने जंगलों की आड़ लेकर भागने की कोशिश की. इस दौरान सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया जिनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.
आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. इन हथियारों में तीन AK 47 राइफलें भी शामिल है. साथ ही आतंकियों से जीपीएस सिस्टम भी जब्त किया गया है. बाकी आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.