तिरुवनंतपुरम. मितव्ययिता और सादगीपूर्ण जीवन के प्रवचन देने वाले वामपंथी नेताओं की कथनी-करनी का फ़र्क बीते रविवार को केरल की सीपीआई विधायक की बेटी की शादी में खुल कर दिखा.
इस सीपीआई विधायक की बेटी अपनी शादी में सोने के भारी भरकम जेवरों से लदी हुई देखी गईं हैं. शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.
त्रिशुर के नत्तिका से 2 बार विधायक रहीं सीपीआई विधायक गीता गोपी की बेटी की शादी रविवार को हुई. उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद से विधायक सवालों के घेरे में हैं.
दरअसल, पार्टी नेता और केरल के पूर्व कृषि मंत्री मुल्लाकारा रत्नाकरण ने अप्रैल में आडम्बरपूर्ण शादी का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार से आडम्बरपूर्ण शादी के खिलाफ नया कानून लाने की मांग की थी.
इधर, गोपी यह दावा कर रही हैं कि शादी बेहद सादे समारोह में हुई है और उन्होंने वही किया है जो समाज में माता-पिता करते हैं.
वहीं, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने तस्वीर सामने आने के बाद इस मुद्दे को उठाया.
उनका कहना है कि इसने पार्टी की छवि खराब की है, क्योंकि यह कुछ और कहती है और पार्टी नेता करते कुछ और हैं.
देखना है कि पार्टी अपनी विधायक गीता गोपी से इस बारे में जवाब-तलब करती है या नहीं और गीता गोपी पूछे जाने पर क्या जवाब देती हैं.