केरल में भाजपा को बढ़ने से नहीं रोक सकती वामपंथी हिंसा : शाह

तिरुवनंतपुरम. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए सत्तारुढ़ सीपीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी की प्रगति को हिंसा से नहीं रोका जा सकता. शाह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि सर्वाधिक हत्याएं कन्नूर में हुईं जो मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन का गृह जिला है.

उन्होंने त्रिवेंद्रम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को लगता है कि वे डरा-धमकाकर भाजपा के विकास को रोक सकते हैं तो वे गलतफहमी में हैं.’

शाह ने कहा कि भाजपा को केरल में अपनी गतिविधियां चलाने में बहुत कठिनाई होती है क्योंकि सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्ता में आने के बाद से भाजपा-संघ कार्यकर्ताओं पर हमले और हिंसा बढ़ गई है.

शाह ने कहा, ‘इस बार भी एलडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद सीपीएम द्वारा राजनीतिक कारणों से एक-एक करके संघ और भाजपा के 13 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई.’

उन्होंने कहा कि पार्टी अपने और आरसएसए कार्यकर्ताओं पर हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के मुताबिक अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी.

उन्होंने कहा, ‘यह ना सोचिए कि केवल कम्युनिस्ट सरकार के सत्ता में होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा फैलाने वालों को छोड़ दिया जाएगा. हम कानूनी प्रक्रिया से सुनिश्चित करेंगे कि हमलावरों को अधिक से अधिक सजा दी जाए.’

शाह ने कहा कि नए दफ्तर का शिलान्यास भविष्य में केरल में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन का भी शिलान्यास है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘केरल में भाजपा आगे बढ़ने के लिए तैयार है. समाज के सभी वर्गों में भगवा पार्टी को मिली स्वीकार्यता से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार राज्य की सत्ता में आएगी जहां सीपीएम के नेतृत्व वाला एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ बारी-बारी से सरकार में आते रहे हैं.’

शाह ने कहा कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिश्रम की वजह से पार्टी जनसंघ के समय में 10 सांसदों से आगे बढ़ कर आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसके 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं.

समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुमानम राजशेखरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक ओ राजगोपाल समेत कई नेताओं ने भाग लिया. शाह केरल की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY