मिसिसिपी. अमेरिका के मिसिसिपी इलाके में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. शुरुआती खबरों के मुताबिक इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा कि गोलीबारी की ये वारदात लिंकन काउंटी के ग्रामीण इलाके में हुई है. मरने वालों में डिप्टी शैरिफ भी शामिल है.
मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी की घटना शनिवार रात की है. लिंकन काउंटी के 3 अलग-अलग घरों में गोलीबारी हुई.
उन्होंने गोलीबारी के पीछे क्या उद्देश्य हो सकता है, इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.
अभी यह साफ नहीं है कि संदिग्ध हमलावर पीड़ितों को पहले से जानता था या नहीं. प्रवक्ता ने बताया कि अभी संदिग्ध के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया गया है.