मनीला. बर्बर इस्लामिक आतंकवादी संगठन ISIS के आतंकियों ने फिलीपीन्स में जंग छेड़ दी है. इसके कारण हुई हिंसा की अलग-अलग वारदातों में अब तक कम से कम 21 लोग मारे जा चुके हैं.
सेना के मुताबिक़ कुछ विद्रोही गुटों ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जताया था और मरावी में जब सेना ने इन विद्रोहियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया तो हिंसा भड़क उठी थी.
सेना ने फिलीपीन में इस्लामिक स्टेट के सरगना इस्निलन हैपिलन के मरावी पर छापा मारा. हैपिलन को अमेरिका ने वांछित आतंकवादियों की सूची में डाला हुआ है और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है.
आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान उल्टा पड़ गया. आतंकवादी टुकड़ियों में शहर में पहुंचे और पूरे शहर में फैल गए. लेकिन हैपिलन के बारे में कुछ पता नहीं चला. ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह सेना की कार्रवाई में पकड़ा गया.
यह हिंसा मंगलवार को शुरू हुई. सेना द्वारा छापा मारने के बाद आतंकियों ने बाहर से मदद बुलाई और 100 के करीब बंदूकधारी आतंकवादी मरावी में घुस गए. इस शहर की बहुसंख्यक आबादी मुस्लिम है.
आतंकियों ने दक्षिणी फिलीपीन्स के मुस्लिम बहुल मिंडनाओ प्रांत के मारावी शहर में एक पुलिस प्रमुख का गला काट दिया. इसके बाद आतंकियों ने कई इमारतें जला दीं.
उन्होंने चर्च के एक पादरी और वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों को भी अपने कब्जे में ले लिया. इन आतंकवादियों ने यहां ISIS का झंडा फहरा दिया है. इन परिस्थितियों के मद्देनजर पूरे मिंडनाओ प्रांत में इमर्जेंसी लागू कर दी गई है.
राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मिंडनाओ में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. दुर्तेते ने चेतावनी दी है कि वह पूरे देश में आपातकाल लागू कर सकते हैं. राष्ट्रपति दुर्तेते रूस की यात्रा पर थे, लेकिन हिंसा की जानकारी मिलने पर वह दौरा बीच में ही रद्द कर वापस मनीला पहुंच गए हैं.
एक संदेश जारी करते हुए राष्ट्रपति दुतेर्ते ने कहा, ‘हम आपातकालीन स्थिति में हैं. मिंडनाओ में बहुत गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. यहां हर जगह ISIS के निशान दिख रहे हैं.’
उन्होंने मिंडनाओ प्रांत में अगले 60 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है. यहां की आबादी करीब 2 करोड़ 20 लाख है. मालूम हो कि फिलीपीन्स एशिया का सबसे बड़ा रोमन कैथलिक देश है.
आतंकियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे लगा कि तुम्हें मरना चाहिए, तो तुम मरोगे. अगर तुम लोगों ने हमसे लड़ाई की, तो तुम मारे जाओगे. अगर तुमने मेरी बात मानने से इनकार किया, तो तुम लोग मारे जाओगे. और अगर इसका मतलब है कि कई सारे लोग मारे जाएंगे, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं. ऐसा ही होगा.’
हालांकि दुर्तेते ने यह भी कहा कि कानून का पालन करने वाले निर्दोष नागरिकों को डरने की कोई जरूरत नहीं.
मरावी में हुई घटना की जानकारी बाहर आने के बाद यह आशंका पैदा हो गई है कि इराक और सीरिया से आगे बढ़कर दुनिया के जिन देशों में ISIS तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उनमें अब फिलीपीन्स भी शामिल हो गया है.