स्वच्छता अभियान के लिए फोटो खिंचवाने वाले नेताओं के लिए यह एक बड़ी मिसाल है कि मोदीजी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता.
मौक़ा है सुमित्रा ताई की पुस्तक ‘मातेश्री’ के विमोचन का. जब उन्होंने पुस्तक जारी की तो पुस्तक कवर में थी.
मोदी जी ने कवर खोला और उसके बाद जो किया वो देखकर कुछ लोग अचंभित हुए और कुछ लोग ठहाका मारकर हंसने लगे.
आप भी देखिये और गर्व कीजिये हमारे प्रधानमंत्री केवल मिसाल ही नहीं हम सभी के आदर्श भी हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=5r4NZKChCjw