पिछले हफ्ते मैं जालंधर के थोक बाज़ार गया था कुछ सामान लेने. वहां एक भी दुकानदार Digital या mobile लेन देन को राजी न हुआ.
जब वहां मैने दुकानदारों से cashless transaction की बात की तो उन्होंने मुझे ऐसी हिक़ारत भरी नजरों से देखा मानो मैंने उनकी बिटिया का हाथ मांग लिया हो. उनकी भावना बेन छिड़ गई. कुछ ने यूं देखा मानो मज़ाक उड़ा रहे हों.
अजी छोड़िये ……. क्या फालतू बात करते हैं. नगद नारायण सरकाइये और आगे चलिए.
मैंने उनसे कहा , बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी. मोदी है …… मानेगा नही ……. छोड़ेगा भी नही. डंडे से लाएगा लाइन पे …….. प्यार से आ जाओ …….
आज मोदी ने भीम App को आपके आधार नंबर से और आपके अंगूठे से जोड़ दिया. अब लेन देन हुआ बेहद आसान. खरीदारी कीजिये ……. दुकानदार या लेनदार को अपना आधार नंबर बताइए, उसकी मशीन पे अपना अंगूठा लगाइये , ल्यो जी हो गया payment ……. आपका पैसा दुकानदार के खाते में पहुंच गया.
वो दिन दूर नहीं जब देश के हर दुकानदार और व्यापारिक प्रतिष्ठान को BHIM App से Adhar Linked payment लेना अनिवार्य हो जाएगा. वो दिन दूर नही है जब bank दुकानदारों से cash लेना बंद कर देंगे. आपको बैंक को बताना पड़ेगा कि ये cash आपके पास कहां से आया.
पूरे देश मे OFC मने Optical Fibre Cable बिछाने का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है और अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा. जिस दिन ये काम पूरा हो जाएगा , मोदी जी का digital India का सपना पूरा होने में देर न होगी.
Digital India में सबसे पहले गांव गांव BHIM App से cashless लेनदेन की ओर कदम बढ़ेगा. cashless और less cash भारत देश से भ्रष्टाचार मिटाने का एक बहुत बड़ा tool बनने जा रहा है.
Adhar linked BHIM App देश की तकदीर बदल देगा.