नई दिल्ली. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को एक व्यस्त सड़क पर एक ट्रक भीड़ को रौंदते हुए एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुस गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ‘ट्रक हमले’ में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक लोगों को रौंदता हुआ आगे निकल गया. हमला जिस जगह पर हुआ वहां से भारतीय दूतावास महज 200 मीटर की दूरी पर है. भारतीय दूतावास के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं.
स्वीडन में भारत की राजदूत के मुताबिक़ उन्होंने सड़क पर दो लोगों के शव को देखा और काफी तेज आवाजें सुनीं. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने कहा है कि सभी संकेत आतंकवादी हमले के हैं.
वहीं, स्वीडन पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि ट्रक लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया और जान बचाने के लिए लोग सड़क पर भागते दिखे.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक स्वीडन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्टॉकहोम के डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रक से हुए भीषण हमले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
कुछ लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर गोली चलने की भी आवाज सुनाई दी. यह हादसा भारतीय दूतावास के बेहद नज़दीक हुआ है.
दूतावास के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्टॉकहोम के दूतावास में सभी भारतीय सुरक्षित हैं.