यदि आप गर्मियों में मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तो आपके लिए एक आसान सा उपाय लेकर हम आये हैं.
एक बड़ा सा नीबू लीजिये और उसे दो भाग में बीच से काट लीजिये.
अब इसमें खूब सारी लौंग फंसा दीजिये.
अब इसे एक प्लेट में रखकर जिस कमरे से मच्छर भागना हो वहां रख दीजिये.
मच्छर भगाने के लिए अब आपको धुएँ वाली कोइल या बिजली वाले नुकसानदायक mosquito repellent लगाने की ज़रूरत नहीं.
ऐसा ही एक और उपाय है पुदीने की हरी पत्तियाँ एक प्लेट में रखकर कमरे में रख दीजिये.
कमरा पुदीने की खुशबू से महकता भी रहेगा और मच्छरों के प्रकोप से भी छुटकारा मिल जाएगा.
जिनके घर में या आसपास नीम का पेड़ है, वो नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर सारे कमरों में उसका धुंआ फैला दें. ये तरीका सबसे जल्दी असर करता है.
- कैसे रुकें मुफ्त की रेवड़ियाँ?
- Soap Making Recipe : स्नान, ध्यान और साबुन का बखान
- जलेबी : जिसका इतिहास भी है गोल घुमावदार!
- थाती बिहार की : कृषिकार्य की शुरुआत का लोक उत्सव
- कौन बनेगा राष्ट्रपति : भाजपा ने चुना द्रोपदी मुर्मू को