नाम शबाना : फिल्म समीक्षा

naam shabana film review making india

तापसी पन्नू अपनी आनेवाली फिल्म ‘नाम शबाना’ के प्रमोशन में कोहनी मार स्टंट के द्वारा लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स को प्रोत्साहित करती नज़र रही हैं.

इस फ़िल्म में तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में जबरदस्त एक्शन करती नज़र आएंगी. इन सारे स्टंट को तापसी ने अक्षय कुमार से सीखा है.

जगह जगह फ़िल्म के प्रमोशन में तापसी और अक्षय इस स्टंट के द्वारा लड़कियों को छेड़खानी करनेवालों को सबक सिखाने का सन्देश दे रहे हैं.

गार्गी कॉलेज में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय बोल रहे थे कि अगर कोई आपको गलत इरादे से छूता है तो तुरंत उसका प्रतिकार करें.

आमतौर पर छेड़खानी के वक़्त लड़कियों को हालात के मद्देनज़र मजबूरी, लाचारी और बेबसी का सामना करना पड़ता है और कोई मदद करने को नहीं आता.

पर तापसी पन्नू सभी लड़कियों से अपील कर रही है कि आप ऐसे सिचुएशन में खुद की रक्षा के लिए तत्पर रहें. शिवम् नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज़ हुई है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY