पता लगाइये, कौन पढ़ा रहा है आपके बच्चे को?

MA हिंदी, B.Ed… पिछले 8 साल से शिक्षण कार्य में रत…. पिछले 2 साल से इलाके के सबसे महंगे स्कूल में हिंदी की टीचर हूँ.

आपका सबसे पसंदीदा विषय?

जी हिंदी..…

आपको क्या लगता है? आपकी हिंदी कितनी अच्छी है? आप एक हिंदी टीचर के रूप में खुद का कैसे मूल्यांकन करती हैं?

जी, मेरी हिंदी बहुत अच्छी है.

अच्छा ये बताइए, हिंदी में आपका favorite कवि?

@#$%^&* बगलें झांकने लगी…. अच्छा हिंदी के कोई 3 कवि बता दीजिए?

जवाब में सन्नाटा

रामधारी सिंह दिनकर का नाम सुना है?

हाँ हाँ..… दिनकर….

उनकी कोई कविता पढ़ी है कभी???

जवाब में सन्नाटा

उनकी किसी कविता का नाम बता दीजिए…. कोई एक कविता?

जवाब में सन्नाटा

अच्छा निराला की? पंत? महादेवी? प्रसाद?

जवाब में सन्नाटा

कभी कोई हिंदी का उपन्यास पढ़ा है???

जवाब में सन्नाटा

जीवन मे कभी कोई उपन्यास ही नहीं पढ़ा??? कैसी टीचर हो भाई???

जवाब में सन्नाटा

जानती हैं आप क्या कह रही हैं…. आप कह रही हैं कि मुझे खाना बनाने का बड़ा शौक है…. मैं cookery के स्कूल की teacher बनना चाहती हूं…. पर मुझे बनाना कुछ नही आता…. चाय तक नहीं….

मित्रों…. ये है सच्चाई आज के so called अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े लोगों की जो marksheet में 70 – 80% marks ले के आते हैं पर उन्हें अपने subject की ABC भी नही पता. अपने बच्चे की teacher के बारे में पता लगाइये.

कौन पढ़ा रहा है आपके बच्चे को?

आज से कोई डेढ़ महीने पहले ऐसी ही एक पोस्ट लिखी थी. एक लड़की का मुम्बई से फोन आया…. आज वो मेरे स्कूल की सबसे होनहार अध्यापिका है.

मित्रों…. एक हिंदी teacher चाहिए.

डिग्री की कोई बाध्यता नहीं…… पर वो जिसने वाकई हिंदी पढ़ी हो…. थोड़ा बहुत लिख लेता हो….

पर आए वो जिसे वाकई पढ़ने-पढ़ाने का शौक हो…..

वेतन 25000…. रहना खाना फ्री…. 7889258317 पर फोन करें.

Comments

comments

LEAVE A REPLY