“मुझे नहीं पता था कि अफसर इतना अच्छे से झाड़ू लगाते हैं, वर्ना मैं भी उनसे झाड़ू लगवाता.”
– पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
बात पता रहने की हो रही है तो ताजा बयान और हालात बता रहे हैं कि सूबे के मुखिया के तौर पर पांच साल तक सरकार चला चुके अखिलेश यादव को बहुत सारी बातें नहीं पता थीं.
अखिलेश जी को नहीं पता था कि पुलिस इतनी अच्छी तरह से महिला सुरक्षा के संबंध में माकूल कदम उठा सकती है.
उन्हें यह भी नहीं पता था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद भी उनके शासन में हजारों अवैध बूचड़खाने चल रहे थे.
साथ ही अखिलेश इस बात से भी अनभिज्ञ थे कि पुलिस और प्रशासन उन बूचड़खानों पर पाबंदी लगाने में सक्षम है.
वैसे ये सब तो मात्र कुछ उदाहरण भर हैं. ऐसी बहुत सारी बातें जो शासन और प्रशासन को चुस्त दुरुस्त रख सकती थीं, वह सब अखिलेश जी को नहीं पता थीं.
शायद इसीलिये आज वह विपक्ष की शोभा बढ़ा रहे हैं. क्योंकि अगर वह सब बातें पता होती तो आज सूबे में वास्तव में उनका काम बोल रहा होता.
बहरहाल अब पछताने से कोई फायदा नहीं. शांति से उन सभी बातों पर विचार कीजिये जो आपको नहीं पता थीं.
साथ ही विपक्ष में बैठकर सरकार चलाने की उन सभी बारिकियों को जानने की कोशिश कीजिये जिनके नहीं पता होने के कारण आपको आज यह दिन देखना पड़ा है.