बहुत कुछ हो रहा है भारत में पर मीडिया को योगी के यूपी से ही फुर्सत नहीं

हमारे देश की मीडिया महामूर्ख और गलीच टाइप है. देश में कुछ दिन पहले सिर्फ चुनाव की ही खबर थी और कुछ नहीं था.

इसके बाद फिर दौर चला कि CM कौन… जब योगी CM चुने गए तो योगी क्यों? जब योगी हो गए तो कैमरा लेकर पीछे पीछे…

एक ने तो यहाँ तक बता डाला कि योगी सोएंगे कहाँ…. और किस तख़्त पे, बिछाएंगे क्या… मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोई उनके सण्डास में घुस के वहाँ के हाल भी बताएगा…

खैर हम तो देखते नहीं इनको ज्यादा… एक बार 8 बजे हैडलाइन और फिर 9 बजे हैडलाइन और नीचे जाती पट्टी से पता चल जाता ही है कि आज किस बात पर मुंह नोचौवल खेला जा रहा है…

अरे भाई, उधर देखो मणिपुर का अपना एक लड़का जर्मनी का सबसे बड़ा रॉकस्टार बन गया…

इकलौते भाजपा विधायक ने नागालैण्ड में पुलिस में हुए 2078 बैकडोर भर्ती की पोल खोल दी…

मेघालय में AMEF के उग्रवादी ने आत्म समर्पण कर दिया… 2022 में होने वाले राष्ट्रीय खेल मेघालय में होंगे..

असम के वैज्ञानिक रोन्गोमन बरदोलाई ने अमेरिका के MIT में ब्लैक होल पर रिसर्च में उपलब्धि हासिल की है…

असम के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने हर कैंसर के मरीज को 75000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की मदद भेज दी है… जिसका फायदा राज्य के 3495 कैंसर मरीजों को मिलेगा… ULFA के दो उग्रवादी नेता भी पकड़ लिए गए…

ONGC का एक्सपेंशन हुआ जिससे अगले 5 वर्षों में वो दुगुना गैस का उत्पादन कर लेगी…

त्रिपुरा में एक और नया कृषि विज्ञान केंद्र खुल गया. इसके साथ पूर्वोत्तर में पिछले दो साल में 78 और कुल भारत में 688 कृषि विज्ञान केंद्र खोले जा चुके हैं…

त्रिपुरा की वामपंथी सरकार जिसके मुखिया तथाकथित ईमानदार माणिक सरकार हैं और जो अपनी पानी-मछली खुद खरीदते हैं, उन्होंने कहा है कि केंद्र से विभिन्न योजनाओं के मद में भेजे गए 24000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा…

बहुत कुछ हो रहा है भारत में… कश्मीर से कन्यकुमारी और द्वारका से कामरूप तक भारत है… सारे के सारे मीडिया वाले लखनऊ में पिले पड़े हैं…

Comments

comments

LEAVE A REPLY