राजा नहीं, राजदण्ड करता है राज! योगी को नहीं आएगी कोई दिक्कत

जादू कुछ और नहीं, सिर्फ बाजीगरी और हाथ की सफाई है. जादूगर आपका ध्यान मुख्य बिन्दु से दूर कहीं और केंद्रित कर देता है. आपका ध्यान बंटाता है और अपना काम कर देता है.

2002 से आज तक मोदी इस देश के सर्वाधिक बदनाम, कट्टर, आततायी, विध्वंसक, मुस्लिम हंता थे. मौत के सौदागर , आदमखोर piranha ……..

पर अब परिदृश्य बदल गया है.

अब मोदी भाजपा के बेहद लिबरल, soft liner, सबको साथ ले के चलने वाले, Inclusive, सबसे शांत, सौम्य, सरल नेता हैं. विकास पुरुष…. सबका साथ सबका विकास चाहने वाले.

विस्फोटक, विध्वंसक, दमनकारी, शोषक, कट्टरपंथ, समाज को बांटने वाले, समाज के ढाँचे को तारतार करने वाले, मुसलमानों के हंता, विनाशक तो योगी आदित्य नाथ हैं.

मोदी ने अपने से बड़ी hardliner लकीर खींच दी है और स्वयं softliner बन गए हैं.

सबकी भूमिका भी स्पष्ट है.

मोदी अपने विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ते रहेंगे.

इधर योगी पिछले 15 बरस से चोट खाती हिन्दू जन भावना को मरहम लगाएंगे. उधर उनका मंत्रिमंडल और टीम मोदी चुपचाप अपना काम करते रहेंगे.

2019 से पहले बिजली व्यवस्था सुधार दी जायेगी. अभी जहाँ हम औसतन 6 घंटे को तरसते रहे हैं वहाँ 2019 तक गाँव में औसतन 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.

2019 तक ज़्यादातर सड़कें या तो बना दी जाएंगी या फिर उन पर काम लगा होगा. उज्जवला योजना में लगभग 1 करोड़ कनेक्शन बांटे जा चुके होंगे.

हर घर में शौचालय बन चुके होंगे…. गरीबों को आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण शुरू हो चुका होगा….

योगी को तलवार नहीं भांजनी है या औरंगज़ेब की माफ़िक़ रोज़ाना 40 मन खून से रंगी तुर्की टोपी इकट्ठी नहीं करनी है. उनको तो सिर्फ और सिर्फ कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त चाक-चौबंद रखना है….. कोई चूं न करे….

जो ज़रा सी आवाज़ करे उसको पटक के 4 डंडा पेल दो…. डंडे से तो भूत डरता है, दंगाई की तो औकात क्या? और सब जानते हैं कि शुरुआत पहले भाईजान करते हैं. सो भाईजान को शुरू करने से पहले ही पेल दो…. भाईजान ठन्डे तो सब ठन्डे….

राजा नहीं राज करता…. राज दंड राज करता है…. दंड मने डंडा…. राजा का डंडा राज करता है…. राज तेज मने राजा का जो इक़बाल होता है न, वो राज करता है.

राजा का जो आभामंडल होता है वो राज करता है. योगी जी का काम तो बहुत आसान है. उनको तो कुछ करना ही नहीं, सिर्फ डंडा उठा लेना है…. और जो ज़रा सा चूं करे….पटक के पेल दो….

हिन्दू पे राज करना बहुत आसान है. सिर्फ काम करना होता है.

मुश्किल तो मुसलमान पे राज करने में आती है. उनको खुश करने के लिए तुष्टिकरण करना पड़ता है. उनकी आक्रामकता, उनकी गुंडागर्दी को ढकना पड़ता है.

योगी जी को काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी…. उधर मोदी जी से मीडिया का फोकस अब हट गया है…. अब वो चुपचाप अपना काम कर सकते हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY